Chakulia : चाकुलिया लैंपस का गुरुवार को विधायक समीर महंती ने औचक निरीक्षण किया. उनके निर्देश के बावजूद अब तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाने और धान खरीदी की पंजी (रजिस्टर) में गड़बड़ी पाकर भड़क गए. विधायक ने बीसीओ और लैम्पस कर्मी को जमकर फटकार लगाई और जल्द कैमरा लगाने का निर्देश दिया. विधायक ने गोदाम का निरीक्षण किया और धान खरीद के रजिस्टर की जांच की. रजिस्टर में अब तक चाकुलिया लैम्पस द्वारा 14 किसानों से 1.26 हजार क्विंटल धान की खरीदी दर्शाई गई है, लेकिन गोदाम में उतना धान नहीं था. विधायक के पूछने पर लैंपस कर्मी अरुण राय ने कहा कि 200 क्विंटल धान दूसरे लैंपस से टैग एक मिल में भेजा गया है. विधायक ने वाहन की संख्या देखनी चाही तो लैम्पस के पदाधिकारी और कर्मी नंबर बताने में असमर्थ रहे.
किसानों ने लैम्पस को धान नहीं बेचा, लेकिन उनका नाम रजिस्टर में है दर्ज
[caption id="attachment_216033" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CHAKULIA-LAIMPAS-CO-JANCH-1-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" /> चाकुलिया लैम्पस में रजिस्टर की जांच करती अंचलाधिकारी.[/caption] लैम्पस में धान बेचने जाने वाले कई किसानों से विधायक ने दूरभाष पर संपर्क कर उनसे धान बेचने की जानकारी ली तो किसानों ने कहा कि उनके द्वारा अब तक धान नहीं बेचा गया है. लैम्पस में धान क्रय गलत तरीके से करने और अन्य गड़बड़ी को पाकर उन्होंने इसकी सूचना घाटशिला के एसडीओ को दूरभाष पर दी और कहा कि वे लैम्पस में क्रय किए धान और रजिस्टर को सीज कर रहे हैं. इसकी जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई करने की बात कही.
एसडीओ ने अंचलाधिकारी को जांच का दिया आदेश
एसडीओ ने अंचलाधिकारी जयवंती देवगम को जांच करने का आदेश दिया है. सीओ जयवंती देवगम लैम्पस पहुंचीं और जानकारी ली. सीओ की उपस्थिति में विधायक ने लैम्पस गोदाम में ताला बंद किया. विधायक ने कहा कि शुक्रवार को उनके प्रतिनिधिमंडल के समक्ष गोदाम में पड़े धान का वजन किया जाएगा और गलत पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी और कर्मी पर उचित कार्रवाई होगी. विधायक द्वारा लैम्पस का औचक निरीक्षण करने की सूचना से बिचौलियों में हड़कंप मच गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment