Ranchi: जल जीवन मिशन में एक और अनियमितता का मामला सामने आया है. मेदिनीनगर के मनातू में जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं कलस्टर नंबर - 15, कलस्टर नंबर - 22, कलस्टर नंबर-41 और कलस्टर नंबर -86 के जांच प्रतिवेदन में अनियमितता की बातें सामने आई हैं. पेयजल विभाग को प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर ददन राम पर गंभीर आरोप लगे हैं. ददन राम ने कार्य से अधिक मापी रजिस्टर में अंकित कर भुगतान के लिए फाइल आगे बढ़ा दी. साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराने, पद का दुरुपयोग करने के साथ लापरवाही बरतने का भी आरोप है. अब चलेगी विभागीय कार्यवाही जेई ददन राम से प्राप्त स्पष्टीकरण और जांच दल द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन की सम्यक समीक्षा विभाग ने कार्य से अधिक मापी की प्रविष्टि माप पुस्त में अंकित कर भुगतान के लिए उपस्थापित करने, गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराने एवं पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने का आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया. इसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने कै फैसला लिया गया है. विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए सुनिल कुमार, अवर सचिव, पेयजल विभाग को जांच संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. जांच संचालन पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही संपन्न कर अधिकतम 105 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायेंगे. वहीं जेई ददन राम को 15 दिनों में अपना लिखित बचाव-बयान जांच संचालन पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें - कचरा">https://lagatar.in/irregularities-in-the-purchase-of-garbage-lifting-vehicle-executive-engineer-caught/">कचरा
उठाव वाहन की खरीद में गड़बड़झाला, नप गए कार्यपालक अभियंता
जल जीवन मिशन में काम से ज्यादा करा दी मापी, नप गए इंजीनियर ददन राम

Leave a Comment