Ranchi : झारखंड में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्णय सरकार ने लिया है. यह वैक्सीन आगामी 14 मई से लगायी जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी 14 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार नि:शुल्क वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है. 14 मई से जैसे-जैसे वैक्सीन की उपलब्धता होगी, लोगों को हम वैक्सीन देने में सक्षम होंगे.
सीएम ने कहा- कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति कोई भ्रम अथवा असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. सीएम ने कहा है कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है, यह संदेश लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रसारित करें. सीएम के मुताबिक लोगों के जीवन की सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीन अहम होगी.
बता दें कि झारखंड को सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की एक लाख डोज बीते शनिवार को आवंटित हो गयी थी. इससे पहले, भारत बायोटेक से 1.34 लाख कोवैक्सीन की डोज झारखंड को मिल चुकी है. इससे, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 2.34 लाख डोज वैक्सीन उपलब्ध हो गई है. राज्य सरकार इस स्थिति में पहुंच गई है कि इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया जा सके.