Search

झारखंड में नहीं थम रही पुलिस हिरासत से अपराधियों के भागने की घटनाएं

 Ranchi :   धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज कराने गया एक बंदी शनिवार ( 6 नवंबर ) की रात पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी पुलिस की हिरासत से अपराधी फरार हुए हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी पिछली घटनाओं से पुलिस सबक नहीं ले रही है. लगातार पुलिस को चकमा देकर हिरासत से अपराधी फरार हो जा रहे हैं. कोर्ट परिसर, पुलिस थानों और अस्पतालों के जेल वार्डों से अपराधी फरार होने की घटनाएं सामने आ रही हैं.  पुलिस भागदौड़ कर फरार आरोपितों को गिरफ्तार जरूर कर लेती है, लेकिन पिछली घटनाओं से सबक नहीं ले रही है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/cattle-smugglers-absconding-leaving-animals-at-sahibganj-railway-station/">साहिबगंज

रेलवे स्टेशन पर पशुओं को छोड़कर मवेशी तस्कर फरार

  पुलिस  हिरासत से अपराधियों के भागने की घटनाएं

6 नवंबर 2021: धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज कराने गया बंदी रात में पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. 6 नवंबर 2021 लूट मामले में पकड़ा गया एक अपराधी रांची के ठाकुरगांव थाना के हाजत से फरार हो गया था. 24 अक्टूबर 2021: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना के हाजत से नाबालिग समेत दो आरोपी फरार हो गये थे. 20 अक्टूबर 2021: एसटी-एससी के एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त बसंत शाही रांची के इटकी थाना के हाजत के फरार हो गया था. 22 मार्च 2021: लातेहार के बालूमाथ थाना के हाजत से पीएलएफआई का उग्रवादी कृष्णा यादव फरार हो गया था. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर बालूमाथ थाना लायी थी. 12 मार्च 2021: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस की हिरासत से चोरी का आरोपी फरार हो गया था. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।7 नवंबर।हाजत से बदमाश फरार।किरीबुरू में 3 मासूम की मौत।हजारीबागःदो पक्षों में झड़प।देशमुख न्यायिक हिरासत में।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp