Search

झारखंड में कुत्ता काटने से ज्यादा सांप काटने से होती है मौत

Avinash Kumar Ranchi :  झारखंड में 2023 में कुत्ता काटने से एक आदमी की मौत हुई. जबकि सांप के काटने से 14 लोगों की मौत हुई. रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, फिलहाल कुत्ता काटने से प्रति दिन 50-60 और सांप काटने से 2-3 मरीज आ रहे हैं. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में 14,438 लोगों को कुत्ते ने काटा था. इनमें से सिर्फ एक आदमी की मौत रेबिज से हुई थी. इसी अवधी में 1,162 लोगों को सांप ने काटा था. जिनमें से 14 लोगों की मौत हो गई थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-3-3.gif"

alt="" width="600" height="400" />   सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि रोज लगभग 200-250 लोगों को रेबिज की वैक्सिन लगाई जाती है. कुत्ते, बिल्ली, बंदर जैसे जानवरों के काटने से रेबिज जैसी घातक बीमारी फैलती है. कुत्ते के काटने से रोज 50-60 नये मरीज़ आते हैं. कुत्ते काटने के 24 से 72 घंटे के अंदर पहली इंजेक्शन की डोज़ देनी होती है. मरीज़ को 4 डोज़ इंजेक्शन के दिये जाते हैं. वहीं सांप काटने के 2-3 मरीज़ रोज सदर अस्पताल आते हैं. बारिश के मौसम में ये आकड़ें बढ़ जाते हैं. हमें जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि इलाज करने के लिए सबसे पहले देखते हैं कि जिस सांप ने काटा है वो जहरीला है या नहीं. बताया कि 3 प्रकार के जहरीले सांप होते हैं. हेमोटॉक्सिक, न्यूरोटॉक्सिक और साइटोटॉक्सिक. इनका विशलेषण करने के बाद ही इलाज किया जाता है या ऐंटी वेनम दिया जाता है.डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल में इन कारणों से इस वर्ष कोई भी जान नहीं गई है. रेबिज की वैक्सिन और ऐंटी वेनम सदर अस्पताल में उपलब्ध रहती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp