झारखंड में औसतन एक लाख की आबादी पर एक पुलिस स्टेशन

Ranchi : झारखंड की आबादी बढ़ रही है, लेकिन पुलिस स्टेशन की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है. यही वजह है कि राज्य में एक पुलिस थाना औसतन 1 लाख से अधिक लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहा है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है. वर्तमान में झारखंड के शहरी इलाके में 1.07 लाख और ग्रामीण इलाके में 87.75 हजार की आबादी पर एक थाना है. पूरे राज्य में फिलहाल कुल 606 पुलिस थाना है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 75 हजार की आबादी पर एक थाना होता है. झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार की बात करें तो यहां की स्थिति झारखंड से थोड़ी खराब है, यहां शहरी क्षेत्रों में 76.29 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 1.64 लाख लोगों की आबादी पर एक थाना है. झारखंड में 908 लोगों की सुरक्षा एक पुलिसकर्मी के भरोसे झारखंड में संख्याबल के लिहाज से राज्य में पुलिस की भारी कमी है. झारखंड में 908 लोगों की सुरक्षा एक पुलिसकर्मी के भरोसे है. पुलिस की कमी से जूझ रहा झारखंड अकेला राज्य नहीं है, बल्कि देश के लगभग सभी राज्यों में मौजूद जनसंख्या और जरूरतों के हिसाब से पुलिस बल की भारी कमी है. झारखंड में पुलिसबल की कुल स्वीकृत संख्या 79,950 है, जिनमें में 18,931 पद अभी भी रिक्त हैं. वहीं वर्तमान में सिर्फ 61,019 पुलिसकर्मी ही कार्यरत हैं.
Leave a Comment