Search

झारखंड में गर्मी चरम पर, गिरते भू-जलस्तर से चिंता बढ़ी,पलामू में पारा 45.7 पर

Ranchi :  झारखंड में इस समय गर्मी चरम पर है. साथ ही बिजली की आंख मिचौली से परेशानी और भी बढ़ गयी है. दूसरी ओर गिरते भू जलस्तर ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. लोगों का कहना है कि अगर अगले दो-चार दिन में बारिश नहीं हुई तो समस्या और भी विकराल हो सकती है. लोग आसमान ताक रहे हैं कि कब बारिश होगी. इसे भी पढ़ें-‘स्थायी">https://lagatar.in/government-should-restore-permanent-amines-land-dispute-will-decrease-revenue-will-increase/">‘स्थायी

अमीनों की बहाली करे सरकार, जमीन विवाद घटेगा, राजस्व बढ़ेगा’ शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं जमशेदपुर में पारा 44.1 और मेदिनीनगर में 45.7 पर रहा. आलम यह है कि इन इलाकों में दिन में वीरानी पसरी रहती है. पलामू में बहुत जरुरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जमशेदपुर और पलामू में आज दिन भर लू चलती रही.वहीं हजारीबाग में शुक्रवार को पिछले एक सप्ताह में सबसे गर्म दिन महसूस किया गया. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-21-seats-of-headman-in-saria-block-12-seats-reserved-for-women/">गिरिडीह

: सरिया प्रखंड में मुखिया की 21 सीटें, 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रांची और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी की वजह से पानी का जलस्त काफी नीचे गिर गया है. कई इलाकों में जल संकट पैदा हो गया है. तालाब और कुओं के सूखने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है. इसे भी पढ़ें-शेल">https://lagatar.in/jharkhand-news-shell-company-case-hc-has-not-directed-ed-to-investigate-the-company-of-cm-and-his-close-associates-lagatar-news/">शेल

कंपनी मामला: HC ने नहीं दिया है ED को CM एवं उनके करीबियों की कंपनी की जांच का निर्देश उधर दुमका और आसपास के क्षेत्रों में आज बारिश की खबर है. कई दिनों की झुंझलाती गर्मी के बाद बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. पर लोगों का कहना है कि इस बारिश से उमस बढ़ गयी है.वैसे मौसम के जानकारों का कहना है कि जिस गति से तापमान बढ़ रहा है, बहुत जल्द राज्य में बारिश की संभावना बढ़ गयी है.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp