कंद्रापडीह और चिगलाबार के बीच एक नदी है
मिली जानकारी के अनुसार कंद्रपडीह से बच्चे डुमरडीहा हाईस्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं. जाने के क्रम में कंद्रापडीह व चिगलाबार के बीच एक नदी पड़ती है. इसे पार करके जाते हैं. बारिश के कारण नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बच्चों को स्कूल जाने व ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. इसे भी पढ़ें- यूपी">https://lagatar.in/jmm-also-took-out-candle-march-in-dumka-in-protest-against-the-incident-of-up-demanded-action-against-the-culprits/">यूपीकी घटना के विरोध में झामुमो ने दुमका में भी निकाला कैंडल मार्च, दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
DC ने लिया संज्ञान
मामले की जानकारी सोशल मीडिया व अन्य स्रोतों से जब कोडरमा DC आदित्य रंजन को मिली तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया. उन्होंने जयनगर बीडीओ को निर्देशित किया. बीडीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त पुल पर बांस का पुलिया बन दिया. पुलिया बन जाने से अब आवागमन की समस्या दूर हो गयी. इसे भी पढ़ें- मोहन">https://lagatar.in/mohan-pandey-is-the-same-officer-whose-slogan-of-dgp-chor-was-echoed-in-the-assembly-while-living-in-piparwar/">मोहनपांडेय वही अफसर हैं, जिनके पिपरवार में रहते विधानसभा में गूंजा था ‘डीजीपी चोर’ का नारा [wpse_comments_template]
Leave a Comment