Search

कांके में सुदेश महतो ने झारखंड आंदोलनकारी स्मृति भवन निर्माण का काम शुरू कराया

Ranchi : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने चौड़ी, कांके में बनने वाले झारखंड आंदोलनकारी स्मृति भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर कहा कि यह स्मृति भवन झारखंड आंदोलन एवं राज्य के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा. शिक्षाविद्, शोधार्थियों एवं झारखंड के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास के सबसे बड़े आंदोलन की भूमि झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों एवं झारखंड आंदोलनकारियों के साथ इतिहासकारों ने न्याय नहीं किया. इतिहास के पन्नों में वो जगह नहीं मिला, जिसके वे असली हकदार थे.
इसे भी पढ़ें-  देवघर">https://lagatar.in/deoghar-land-businessman-shot-dead/">देवघर

: जमीन कारोबारी युवक की गोली मारकर हत्या

इस स्मृति भवन निर्माण का मकसद व्यापक है

उन्होंने कहा कि लगभग साठ सालों के त्याग, बलिदान, तपस्या और अनगिनत शहादतों के बाद झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. लेकिन झारखंड आंदोलन एवं आंदोलनकारियों के बारे में बहुत कम लिखा और पढ़ा गया. यह हमारा दायित्व है कि अपने गौरवशाली इतिहास को हमारी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं. इस स्मृति भवन निर्माण का मकसद व्यापक है. मौके पर झारखंड आंदोलन के बौद्धिक विचारकों में से एक प्रो. संजय बासु मल्लिक ने कहा कि अलग राज्य आंदोलन से जुड़े कई तथ्य, दस्तावेज एवं शोध हैं, जो आम लोगों तक सुलभता से पहुंच नहीं पाता. ऐसे में यह स्मृति भवन एक सेतु के रूप में कार्य करेगा.

कई झारखंड आंदोलनकारी एवं शिक्षाविद् मौजूद रहे

झारखंड आंदोलनकारी स्मृति भवन निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कई झारखंड आंदोलनकारी एवं शिक्षाविद् मौजूद रहे. जिनमें हसन अंसारी, राजू महतो, पुष्कर महतो, राजेंद्र मेहता, रांची जिला परिषद अध्यक्ष एवं झारखंड के वीर सपूत स्व. वीरेंद्र भगत की पत्नी निर्मला भगत, नईम अंसारी, सागेन हांसदा, मसीहचरण पूर्ति, भरत कांशी साहू प्रमुख रुप से शामिल थे. इसे भी पढ़ें- नीति">https://lagatar.in/cm-will-attend-niti-aayog-meeting-will-demand-special-package-on-drought/">नीति

आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम, सुखाड़ पर विशेष पैकेज की रखेंगे मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp