तो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची)
लव जिहाद करने वालों को समूल रूप से कुचलना होगा- मिलिंद परांडे
इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि एक समय सीता माता के अपहरण को लेकर रावण का समूल नाश हुआ था और आज हमें लव जिहाद करने वालों को समूल रूप से कुचलना होगा. सिर्फ भगवान राम की पूजा करने से कुछ नहीं होगा. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-18-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।18 APR।।गैंगस्टर ने दी पुलिस को चुनौती।।BJP डेलिगेट क्यों गया निर्वाचन आयोग।।शिवसेना-मनसे में हिंदुत्व पर सियासत गर्म।।अब बैंक सुबह 9 बजे से।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
रामराज्य की भी कल्पना करते हैं - भैया जी जोशी
संघ के पूर्व सह कार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा कि राम जन्म उत्सव पर्व पर हम लोग रामराज्य की भी कल्पना करते हैं. रामराज्य का मतलब जिसमें बेहतर शिक्षा बेहतर सुरक्षा हो. आज हम आसुरी शक्तियों के साथ लड़ रहे हैं. इस देश में जय-पराजय हुई है, लेकिन आखिरी में जीत सत्य की होती है. वहीं राम जन्मभूमि से जुड़े रामविलास वेदांती ने कहा की देश की आजादी को 70 साल हो गये, लेकिन इतने सालों में कांग्रेस पार्टी रामराज्य नहीं ला पायी. बता दें कि इस रामोत्सव कार्यक्रम में 6 हजार बच्चे राम और 1100 बच्चे हनुमान रूपी वेश धारण कर शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-indefinite-strike-will-be-considered-if-the-proposed-duty-on-agricultural-products-is-not-returned-within-30-days-moonka/">जमशेदपुर:30 दिन के अंदर कृषि उत्पादों पर प्रस्तावित शुल्क वापस नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होगा विचार- मूनका [wpse_comments_template]

Leave a Comment