Search

कर्नाटक में मस्जिद के नीचे मंदिर की संरचना मिलने का दावा, पूजा करने पहुंचे विहिप-बजरंग दल नेता हिरासत में, धारा 144 लागू

Bengaluru : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की कतार में मेंगलुरू में भी मस्जिद-मंदिर विवाद शामिल हो गया है. खबर है कि उस मस्जिद के पास भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद के पास धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना सामने आने पर मेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को मलाली में असैयद अदबुल्लाहिल मदनी मस्जिद के आसपास धारा 144 लगा दी है. इसे भी पढें : टेरर">https://lagatar.in/yasin-malik-may-be-sentenced-today-in-terror-funding-case-likely-to-get-death-penalty-or-life-imprisonment/">टेरर

फंडिंग केस में यासीन मलिक को आज हो सकती है सजा, मृत्युदंड या उम्रकैद मिलने की संभावना

मलाली मस्जिद के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था

जानकारी के अनुसार हाल ही में मलाली मस्जिद के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था, उसी दौरान मंदिर संरचना मिली जिससे विवाद पैदा हो गया था. हालांकि मामला सुलझ गया था, क्योंकि अदालत द्वारा काम रोकने के आदेश के बाद हिंदू कार्यकर्ताओं ने यह मुद्दा नहीं उठाया. लेकिन अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इस मामले में कूद गये हैं. कार्यकर्ताओं ने पुजारियों के सामने तंबुला प्रश्न उठाकर पारंपरिक तरीके से सच्चाई का पता लगाने का फैसला किया है. आज बुधवार सुबह वीएचपी के कार्यकर्ता मस्जिद में पूजा करने पहुंचे थे और इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. खबर है कि पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगी होने के कारण वीएचपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इसे भी पढें :  अमेरिका">https://lagatar.in/america-indiscriminate-firing-at-rob-elementary-school-18-children-and-3-teachers-killed/">अमेरिका

: रॉब एलिमेंटरी स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 बच्चों और 3 शिक्षकों की मौत

यह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है

जान लें कि मलाली मेंगलुरू के पास स्थित है. यह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है. मेंगलुरू शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने मंगलवार को मस्जिद और उसके आसपास धारा 144 लगाने का आदेश दे दिया था. इससे पहले हिंदू दक्षिणपंथी संगठन नरेंद्र मोदी विचार मंच ने हाल ही में जिला प्रशासन के समक्ष दावा किया था कि बेंगलुरू से 120 किलोमीटर दूर श्रीरंगपटना में जामिया मस्जिद एक हनुमान मंदिर पर बनाया गया था. इसे 1700 के दशक में टीपू सुल्तान ने बनवाया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp