Search

खड़गपुर में पीएम मोदी ने कहा, पांच साल का मौका दें, 70 साल की बर्बादी दूर कर देंगे

 Kolkata :  पश्चिम बंगाल में सभी दलों का चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने  गुरुवार को पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद आज शनिवार को खड़गपुर में  ममता सरकार पर हल्ला बोला. यहां पीएम मोदी ने अपने भाषण में रैली में मौजूद लोगों से कहा, आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल ने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी  ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया, पिछले 70 साल में यही देखा है. कहा कि हमें पांच साल  मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे. इसे भी पढ़ें : प्यू">https://lagatar.in/pew-research-report-the-number-of-poor-in-india-doubled-due-to-coronas-havoc/39906/">प्यू

रिसर्च रिपोर्ट  : कोरोना के कहर से भारत में दोगुनी हो गयी गरीबों की संख्या   

बंगाल में 50 साल से विकास, सपने, संकल्प सब डाउन है.

कहा कि आप में से कुछ लोगों को पता होगा, कल रात को 55 मिनट के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन हो गया और लोग अधीर हो गये, लेकिन भाइयों-बहनों दुनिया में 50 मिनट सोशल मीडिया डाउन हुआ है, बंगाल में 50 साल से विकास, सपने, संकल्प सब डाउन है. मैं आपकी अधीरता समझ सकता हूं. पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान दीदी के खेला होबे के नारे पर तंज कसा. मोदी ने कहा कि वो कहती हैं कि खेला होबे. यहां के लोग कहते हैं कि खेला शेष होबे और विकास आरंभ होबे. पीएम मोदी ने ममता पर हमला करते हुए कहा कि दीदी से पश्चिम बंगाल के लोग 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं. अम्फान चक्रवात का हिसाब मांगो, तो दीदी गुस्सा. राशन चोरी का जवाब मांगो, तो जेल में डाल दिया जाता है. कोयला घोटाले पर जवाब मांगो, तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं. इसे भी पढ़ें : तृणमूल">https://lagatar.in/parliamentary-standing-committee-headed-by-trinamool-leader-said-the-government-should-implement-one-of-the-three-agricultural-laws/39881/">तृणमूल

नेता की अध्यक्षता वाली संसदीय स्टैंडिंग कमेटी ने कहा, तीनों कृषि कानूनों में से एक को लागू करे सरकार

जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत थे

पीएम मोदी ने  जनसंघ का जिक्र करते हुए कहा कि जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत थे. इसलिए अगर यहां सही अर्थ में कोई बंगाल की पार्टी है तो वो है बीजेपी. बीजेपी के डीएनए में आशुतोष मुखर्जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार है. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी भाजपा को आशीर्वाद देने आये हैं. आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार.

बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष की तारीफ की 

पीएम मोदी ने कहा कि खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है. भारत की विविधता, अलग-अलग भाषाओं-बोलियों की ताकत यहां देखने को मिलती है. खड़गपुर का इतना लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, भारत की पहली IIT, इस भूमि का गौरव बढ़ाते हैं. बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं. उन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुई, लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नयी ऊर्जा भर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  अशोका">https://lagatar.in/ashoka-university-controversy-150-intellectual-scholars-including-academicians-from-harvard-yale-oxford-came-in-support-of-pb-mehta/39848/">अशोका

यूनिवर्सिटी विवाद :  Harvard, Yale & Oxford के अकैडमीशियन समेत 150 बुद्धिजीवी स्कॉलर पीबी मेहता के समर्थन में आये    

ममता दीदी अचानक बदली-बदली दिख रही हैं

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बंगाल के पुरुलिया में हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और मुख्यमंत्री पर बड़े आरोप भी लगाये थे. पीएम मोदी ने अपने भाषण में पुलवामा के आतंकी हमले और बाटला हाउस एनकाउंटर फैसले का भी जिक्र किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त ममता दीदी ने क्या कहा था, ये कोई देशवासी नहीं भूलेगा. पीएम मोदी ने कहा था कि कोलकाता की ब्रिगेड रैली के बाद जो हुआ वो पूरा देश देख रहा है. 10 साल तक लोगों पर लाठियां चलवाने के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली दिख रही हैं, पीएम मोदी ने इसे हारने का डर  करार दिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp