Search

किरीबुरु में 17 नवंबर को हुड़का जाम करने वाले नेताओं ने फैलाई गंदगी, बच्चों ने की सफाई

Kiriburu : स्वच्छता अभियान के नाम पर झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने वाले नेता अक्सर अखबारों की सुर्खियां बटोर लेते हैं. लेकिन जब वही नेता गंदगी फैलाते हैं और बच्चे उसे साफ करते हैं तो इसकी चर्चा तक नहीं होती. कुछ ऐसा ही नजारा आज पश्चिम सिंहभूम के खनन बहुल क्षेत्र सारंडा के हाथी चौक का था. 17 नवम्बर को इस स्थान पर झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टाटा समूह के खिलाफ हुड़का जाम और प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए भोजन बना. [caption id="attachment_187621" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KIRIBURU-GANDAGI-AAG-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> नेताओं के जूठे प्लेटों को एक जगह जमा कर जलाता एक बच्चा.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
सभी भोजन कर गंदे प्लेट जहां-तहां फेंक गंदगी फैला दी. नेताओं ने सारंडा जंगल में फैलाए गए गंदगी को साफ करना जरुरी नहीं समझा और आंदोलन समाप्त होते ही चले गए. लेकिन बराईबुरु क्षेत्र के गरीब व मासूम बच्चों को यह गंदगी पसंद नहीं आई, क्योंकि वे वहां खेलते हैं. ऐसे में बच्चे खेल-खेल में ही सारे जूठे प्लेट व गंदगी को डंडे आदि से एक स्थान पर जमाकर जलाकर न सिर्फ नष्ट किया, बल्कि ऐसे लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए सारंडा वन व पर्यावरण को स्वच्छ व साफ-सफाई कर गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp