Search

लोहरदगा में झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था क्लीनिक, प्रशासन ने किया सील, गिरफ्तार

Lohardaga: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में झोलाछाप डॉक्टर मंसूर अंसारी अवैध तरीके से सेवा सदन पॉलिक्लिनिक नामक अस्पताल का संचालन कर रहा था. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने  छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सदर पॉलिक्लीनिक से काफी मात्रा में सुई-दवाई, दो ऑक्सीजन सिलेंडर समेत मरीजों के इलाज से जुड़े कागजात बरामद किए गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. अस्पताल में छापेमारी की जानकारी मिलते हीअस्पताल संचालक डॉक्टर मंसूर अंसारी वहां से फरार हो गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/3d2bc59f-e116-4192-b2b1-19f93074f6bb-1.jpg"

alt="" class="wp-image-69531" width="915" height="760"/>
क्लीनिक में इलाजरत मरीजों को सदर अस्पताल शिफ्ट करते स्वास्थ्यकर्मी

कुडू थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टाकू गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया. क्लीनिक में कार्यरत देवकी लोहरा के साथ नर्स का काम कर रहीं प्रतिमा केरकेट्टा, अमृता उरांव एवं परीना प्रवीण से भी पुलिस ने पूछताछ की. छापेमारी के दौरान अस्पताल में एक महिला, तीन पुरुष समेत कुल चार मरीज इलाजरत मिले. इन मरीजों को जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल वहां से हटाकर सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती करा दिया.

इसे भी पढ़ें-रघुवर-सरयू">https://lagatar.in/the-situation-of-raghuvar-saryu-is-not-being-made-in-the-hemant-government/69500/">रघुवर-सरयू

वाले हालात कहीं हेमंत सरकार में तो नहीं बन रहे !

 बताया जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर मंसूर अंसारी कई वर्षों से कुडू थाना क्षेत्र के उडूमुडू बारीडीह गांव स्थित तौकिरअंसारी के मकान में किराये पर सेवा सदन पॉलिक्लीनिक अस्पताल का संचालन कर रहा था. अस्पताल में सात बेड लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का इलाज किया जा रहा था. इस अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के इलाज में अवैध रूप से मोटी राशि की वसूली की सूचना पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया.

छापेमारी में अवैध रूप से संचालित अस्पताल का खुलासा हुआ और झोलाछाप डॉक्टर समेत अन्य सहयोगी पकड़े गए. छापेमारी दल में जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी पियूसा डोना मिंज,  ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार, कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण सिंह, कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोलामी होरो एवं शस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp