NewDelhi : राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में शामिल हुए. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि इसमें(अभिभाषण) कुछ भी नया नहीं है. हम यह सोच रहे थे कि इंडिया गठबंधन की सरकार होती तो राष्ट्रपति का अभिभाषण कैसा होता. पीएम की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता नहीं दिया गया था. इसलिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया, क्योंकि हम चाहते थे कि पीएम को शपथ ग्रहण का न्योता मिले. लेकिन मिला नहीं.
इस पर मंत्री किरेप रिजिजू ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा, राहुल गांधी को आधी अधूरी जानकारी है. नेता प्रतिपक्ष इतना गंभीर अप्रामाणिक बयान नहीं दे सकते. यह दो देशों के बीच संबंधों से संबंधित है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में एक असत्यापित बयान दे रहे हैं राहुल गांधी ने तंज कसते हुए जवाब दिया.. मैं आपके मन की शांति भंग करने के लिए माफी मांगता हूं.
#BudgetSession2025 | On the appointment process of Election Commissioner, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says “The rules have been changed. The Election Commissioner used to be chosen by the Prime Minister, Leader of Opposition and the Chief Justice. The Chief Justice… pic.twitter.com/jMEkLD8Khg
— ANI (@ANI) February 3, 2025
#BudgetSession2025 | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says “…Almost 90% of the population in Telangana is either Dalit, Adivasi, backward or minority and I am convinced that is the story across the country. The OBC population of the country is not 1 less than 50%…If… pic.twitter.com/Tdu4cUR62R
— ANI (@ANI) February 3, 2025
#BudgetSession2025 | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says “…I want to bring to the notice of this House some data, some information about the Maharashtra elections. Between the Lok Sabha election which the INDIA Alliance won and the Vidhan Sabha election, the voting… pic.twitter.com/kRd0zeIO6F
— ANI (@ANI) February 3, 2025
#BudgetSession2025 | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says “…I want to bring to the notice of this House some data, some information about the Maharashtra elections. Between the Lok Sabha election which the INDIA Alliance won and the Vidhan Sabha election, the voting… pic.twitter.com/kRd0zeIO6F
— ANI (@ANI) February 3, 2025
महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जोड़े गये नाम : राहुल ने महाराष्ट्र रिजल्ट पर शंका जाहिर करते हुए कहा कि वहां लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता था. हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर नये मतदाता विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में जोड़े गए. 70 लाख नये वोटर जोड़े गये. महाराष्ट्र में जितने पांच साल में जोड़े गये,उससे कहीं अधिक आखिरी पांच महीने में जोड़े गये. कहा कि वे कोई आरोप नहीं लगा रहे, सिर्फ बता रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाये.
वित्त मंत्री पर तंज कसा, हलुआ की फोटो गायब हो गयी : राहुल ने कहा कि हर बार हलवा बांटने वाली फोटो आती थी, लेकिन इस बार नहीं आयी. इन्होंने हलुआ खाया है पर दिखाया नहीं है. वित्त मंत्री हलवा बांट रही थीं. खिलाया किसे पता नहीं. कहा कि भाजपा में दलित ओबीसी आदिवासी सांसद हैं, आपको याद रखना चाहिए कि 50फीसदी आपकी आबादी है. आपके पास शक्ति है, लेकिन आपको मुंह खोलने की आजादी नहीं है. भाजपा में ओबीसी, एससी-एसटी सांसदों को कोई पावर नहीं है. हालांकि भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई
राहुल ने महाकुंभ हादसे का जिक्र किया : राहुल ने महाकुंभ हादसे का जिक्र किया. कहा कि इस हादसे के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी जिम्मेदार हैं, कहा कि सदन में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि सरकार महाकुंभ हादसे में हुई मौतों पर जवाब दे. लेकिन सदन में हमारी मांग नहीं सुनी गयी. आरोप लगाया कि सरकार सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है महाकुंभ में सरकार की क्या चूक रही? इसकी जांच होनी चाहिए. इस हादसे के लिए मोदी सरकार और योगी सरकार ज़िम्मेदार है. सरकार ने श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया है. देश इस सनातन विरोधी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा. कुंभ में सनातनियों के साथ जो अन्याय और अत्याचार हुआ है, उसके लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
मेक इन इंडिया का आइडिया अच्छा, पर फेल हो गया : राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया का आइडिया अच्छा है, लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग फेल रही है. कहा कि हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं. मैन्यूफैचरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है. उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है. हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी.
रिलायंस, अडाणी, टाटा सब बढे पर देश का विकास नहीं हुआ : राहुल ने कहा कि पिछले 60 सालों में सबसे कम इंफ्रास्टक्चर हुआ है, तो इस सवाल का जवाब क्या है, युवाओं को क्या बतायेंगे? कहा कि कोई भी देश दो चीजों पर चलता है कंज्प्शन और प्रोडक्शन. 1990 से सभी सरकारों ने कंज्प्शन पर अच्छा काम किया. रिलायंस, अडाणी, टाटा, महिंद्रा सभी तेजी से बढ़े, लेकिन ओवरऑल देश का विकास नहीं हुआ.
देश में रिवोल्यूशन आने वाला है : राहुल ने कहा कि मैं इस देश के युवाओं को बताना चाहता हूं कि देश में रिवोल्यूशन आने वाला है. हम पेट्रोल से इलेक्ट्रिक मोटर पर जा रहे हैं. वॉरफेयर, मेडिकल ट्रीटमेंट, एजुकेशन सभी में बदलाव हो रहा है.
चीन और पीएम मोदी और सेना के बयान अलग-अलग: राहुल ने कहा कि चीन घुसपैठ कर बैठा हुआ है लेकिन पीएम इससे इनकार करते हैं जबकि सेना यही मानती है. पीएम चीनी घुसपैठ से इनकार कर सकते हैं जबकि सेना प्रमुख कहते हैं उनकी सेना हमारे क्षेत्र में है. भारत में चीन इसलिए बैठा क्योंकि मेक इन इंडिया फेल हो गया है. इसे लेकर पीएम और सेना के बयान अलग-अलग रहते हैं. राहुल गांधी के चीन में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बॉर्डर इश्यू पर आप इस तरह कहानी बनकर कुछ भी कैसे बोल सकते हैं. आप मनगढ़ंत कहानी बनकर बोल रहे हैं. यह बहुत ही गंभीर मामला है.
एआई चीनी या फिर अमेरिकी डेटा इस्तेमाल करेगा : राहुल ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. उन्होंने रोबोट से लेकर ड्रोन तक का जिक्र किया और कहा कि लोग आज एआई को लेकर बात कर रहे हैं. एआई डेटा से ऑपरेट होता है. बिना डेटा के वो कुछ नहीं. सवाल है कि एआई कौन सा डेटा इस्तेमाल कर रहा है. भारत के पास कोई डेटा नहीं है. या तो एआई चीनी या फिर अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल करेगा.
वाजपेयीजी का सम्मान करता हूं : राहुल ने कहा कि भारत सरकार ने कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था और फोकस कर दिया था. आज उसका नतीजा आज तक दिख रहा है. जब कम्प्यूटर आया था. तक लोग हंसते थे.वाजपेयीजी का सम्मान करता हूं. लेकिन वो भी इसके विरोध में बोलते थे.
बेराजगारी का हल अब तक नहीं निकला : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति के भाषण को सुना और पिछले कई सालों से सुनता आ रहा हूं. जिसमें केवल एक ही बात थी कि हमने ये किया वो किया. ये उचित नहीं है. न ही न UPA न NDA सरकार आज तक युवाओं को रोजगार देने में समस्या क्या है, न तो पहले पता चला और न ही आज पता लगा पाये हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3