Search

मानगो में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे

Jamshedpur : मानगो बाजार में मनान दुकान के बगल में चार बदमाशों ने आलू के गद्दी के मालिक गुफरान को पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी एसएसपी एम तमिल वाणन को दी. इसके बाद मानगो थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार गुफरान की गद्दी पर एक युवक आया और उसने एक बोरा आलू खरीदने के लिए मोल-भाव करने लगा. उसने गुफरान को बातों में उलझाए रखा. उसी समय तीन युवक पिस्टल लेकर आए और बट से हमला कर गल्ले में रखा डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए. बट के हमले से गुफरान के हाथ में चोट भी लगी है. पुलिस गुफरान से मामले की जानकारी ले रही है. दूसरी ओर बदमाशों की भी तलाश में पुलिस जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp