Search

मानगो सुभाष कॉलोनी में नाले का पानी सड़क पर जमा, लोगों का चलना भी मु‍श्किल

Jamshedpur : मानगो नगर निगम द्वारा पूरे निगम क्षेत्र मे स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मानगो पुराना सुभाष कॉलोनी में नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. कॉलोनी की रोड संख्या 3 बी में नाले की सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी हो पा रही है.

निगम लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने मे मस्त, जनता गंदगी से त्रस्त

पिछले 15 दिनों से निगम को इसकी लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन पदाधिकारी लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ने में व्यस्त है और जनता गंदे पानी से त्रस्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर का गंदा पानी एवं बरसात का पानी नाले के रास्‍ते देव विला अपार्टमेंट होते हुए बड़े नाले में आसानी से चला जाता था. कुछ वर्ष पूर्व देव विला अपार्टमेंट के बिल्डर ने सार्वजनिक जगह में दीवार खड़ी कर गैरेज बनाकर बेच दिया है. लोगों द्वारा इसकी सूचना निगम के पदाधिकारी को दी गई थी लेकिन निगम द्वारा बिल्डर के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें: जेएसएसएससी">https://lagatar.in/ajay-kumar-sent-letter-to-cm-for-maithili-in-jsssc/">जेएसएसएससी

में मैथिली के लिये अजय कुमार ने सीएम को भेजा पत्र

निगम पदाधिकारी से  समस्या का समाधान करने की मांग

वहीं बगल में खाली पड़ी रैयती जमीन, जहां पूरे बस्ती का पानी जाता था, हाल ही में रैयतदार ने उस जमीन की घेराबंदी कर दी है. जिससे नाले का सारा पानी सड़कों पर बहने लगा है. स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से निगम पदाधिकारी से इस समस्या का समाधान करने को कहा है. शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से राजीव रंजन, सुशांतो कुमार रावत, नरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार पांडे ,रविंद्र नाथ पाठक, देवेंद्र सिंह, इंदु देवी, सोमा रावत आरती कुमारी, प्रियंका सिंह शकुंतला रावत, सुभाष राय ,एम के जसवाल ,बिपेंद्र सिंह अनीता सिंह, अनिरुद्ध सिंह, राम सिंह कुशवाहा मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/bihar-immense-property-papers-found-from-police-sub-inspectors-residence/">बिहार

: पुलिस सब इंस्पेक्टर आवास से मिले अकूत संपत्ति के कागजात

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp