NewDelhi : Twitter के बाद अब भारत समेत कई देशों में Tweetdeck के ठप होने की खबर है. यूजर्स ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पिछले कुछ घंटो से डाउन है. यूजर्स लगातार इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि उन्हें ट्वीट करने में परेशानी हो रही है.
अब इसको लेकर ट्विटर ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि आप लोगों में से कुछ लोगों को ट्वीट लोड करने में परेशानी हो रही होगी. हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही यह शुरू हो जायेगा.
40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया
आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, इसे लेकर 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. Downdetector एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इन मामलो को ट्रैक करता है और उसके इसके बारे में जानकारी देता है.
वेबसाइट के अनुसार इससे बहुत ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए हैं. Downdetector वेबसाइट के अनुसार ज्यादातर यूजर्स ने इसको लेकर सुबह 5:30 बजे रिपोर्ट किया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 40 हजार से कहीं ज्यादा लोगों ने ट्विटर के काम न करने को लेकर रिपोर्ट किया है.
Tweetdeck भी ठप
बता दें कि ट्वीट करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले प्लेटफॉर्म Tweetdeck ने भी काम करना बंद कर दिया है. इस प्लेटफॉर्म ने दुनिया के कई देशों में काम करना बंद कर दिया है. इससे न तो यूजर्स ट्वीट कर पा रहे हैं और न ही लॉगिन कर पा रहे हैं. Tweetdeck को एक्सेस करने पर यूजर्स को Sorry, something went wrong. Please try again later. का मैसेज मिल रहा है अब तक कई यूजर्स Tweetdeck के डाउन होने की शिकायत कर चुके हैं.