बेरमो अनुमंडल के कई पंचायतों में मुखिया पर लगा LED Street Light घोटाले का कलंक
Anand Kumar, Bermo: बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया, पेटरवार, बेरमो सहित कई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने में भारी अनियमितता बरती गई है. नतीजतन लाइट लगने के दो चार दिन बाद ही एलइडी बल्ब खराब होना शुरू हो गया. जबकि लाइट लगाने से पहले बेरमो अनुमंडल के मुखियाओं ने बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन दावे कुछ ही दिनों में टाय-टाय-फिस्स हो गए. सड़कों पर लगी लाइट अब शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. दरअसल 19 मार्च 2019 को ग्रामीण विकास विभाग के पंचायती राज निदेशालय ने राज्य के सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत कार्यरत संयुक्त क्षेत्रीय इइएसएल से मनोनयन के आधार पर पंचायतों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का आदेश दिया था. लेकिन पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सेवक एवं मुखिया ने उस निर्देश का पालन नहीं किया. लिहाजा नियमों के विपरीत घटिया किस्म की एलईडी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. जिसके कारण लाइट लगने के साथ ही एलइडी बल्ब खराब होना शुरू हो गया.

Leave a Comment