New Delhi/ Kolkata : प्रवर्तन निदेशालय (enforcement directorate) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की तलाशी ली. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक खबर और है कि मनरेगा कोष के कथित गबन की जांच के सिलसिले में आज मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गयी है.
#WATCH | ED raid underway at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal’s personal secretary Bibhav Kumar in Delhi.
As per sources, ED is conducting searches at nearly 10 locations including the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal’s personal secretary among others connected to… pic.twitter.com/T3rMchov5G
— ANI (@ANI) February 6, 2024
#WATCH | ED raid underway at the residence of AAP MP ND Gupta in Delhi.
As per sources, ED is conducting searches at nearly 10 locations including the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal’s personal secretary among others connected to the Aam Aadmi Party as part of its money… pic.twitter.com/dRdlSJjE6s
— ANI (@ANI) February 6, 2024
दिल्ली के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है
दिल्ली में हुई रेड को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी धन शोधन संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नये मामले से जुड़ी है. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के कार्यालय के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा था , वह एजेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा करेंगी
ईडी की यह कार्रवाई तब हो रही है जब दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा है कि वह एजेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा करेंगी. आतिशी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, मैं कल सुबह ईडी को लेकर एक बड़ा खुलासा करने जा रही हूं.उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सौरभ भारद्वाज ने इसके बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है. भारद्वाज ने कहा, भाजपा के वसूली विभाग (ईडी) पर होगा बड़ा खुलासा.
प बंगाल : पूर्व बीडीओ के आवास पर ईडी की छापामारी
प्रवर्तन निदेशालय (enforcement directorate) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कोष के कथित गबन की जांच के सिलसिले में आज मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सॉल्ट लेक के आईए ब्लॉक में एक पूर्व खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के आवास पर छापा मारा गया.
इससे पहले वह हुगली जिले के धनियाखाली में तैनात थे. निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि जब वे पूर्व बीडीओ के आवास पहुंचे तो वह वहां मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां हैं. अधिकारियों ने बताया कि झारग्राम जिले में पश्चिम बंगाल लोक सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) के एक अधिकारी के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.
डब्ल्यूबीसीएस के अधिकारी से हो रही पूछताछ
उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी छापेमारी के अलावा डब्ल्यूबीसीएस के अधिकारी से पूछताछ भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एजेंसी के कर्मियों ने हुगली जिले के चिनसुराह में भी एक व्यवसायी के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में भी राज्य सरकार के एक कर्मचारी से जुड़ी संपत्ति की तलाशी ली जा रही है. यह कर्मचारी पंचायत विभाग में तैनात है.
कर्मचारी की बहन के खाते में 4.5 करोड़ रुपये की रकम
एक अधिकारी ने बताया, कर्मचारी की बहन के खाते में 4.5 करोड़ रुपये की रकम का पता चला है. यह धन मनरेगा कोष से होने का संदेह है. उन्होंने दावा किया कि अनियमितताओं में संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि कथित अनियमितताएं राज्य में मनरेगा के तहत जारी किए गए लगभग 25 लाख फर्जी रोजगार कार्ड से संबंधित हैं.
[wpse_comments_template]