Islamabad : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार रात हथियारबंद हमलावरों द्वारा एक बस से पंजाब के नौ यात्रियों को उतार कर उन्हें गोली मार दिये जाने की खबर है. घटना बलूचिस्तान के झोब इलाके में घटी है.
जानकारी के अनुसार एक सुनसान सड़क पर कुछ हथियारबंद लोगों ने एक चलती बस को रोका, उन्होंने यात्रियों के पहचान पत्र चेक किये और 9 को बस से नीचे उतारकर गोलियों से भून डाला. ये सभी पंजाब प्रांत के निवासी थे.बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी.
सहायक आयुक्त नदीद आलम ने पत्रकारों को बताया कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आये थे. उन्होंने चुनकर पंजाबी मुसाफिरों को निशाना बनाया. घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने बस को रोक कर यात्रियों से उनके पहचान पत्र मांगे.
नौ पंजाबी यात्रियों को चिह्नित कर नीचे उतारा और सभी की गोली मार कर हत्या कर दी. प्रशासन ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हत्याकांड से झोब और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गयी