Santosh Pandey Medininagar (Palamu): अधिवक्ता संघ का नया स्वरूप जल्द दिखेगा. वर्ष 2022 भवन निर्माण का वर्ष होगा. उक्त बातें अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राजसभा सांसद दीपक प्रकाश से परिसदन में मिलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पलामू जिला अधिवक्ता संघ का इतिहास काफी गौरवपूर्ण रहा है. परंतु अधिवक्ता संघ भवन का समुचित विकास अभी तक नहीं हो पाया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद से अधिवक्ता संघ के भवन निर्माण में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 600 अधिवक्ता कार्यरत हैं.परंतु यहां अधिवक्ताओ के बैठने के लिए भवन का अभाव है. उन्होंने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को केंद्र में व राज्य में लागू कराने की मांग की. इसे भी पढ़ें-AAP">https://lagatar.in/aap-mla-called-lalu-a-thief-ex-cms-daughter-got-angry-said-this-thing/">AAP
विधायक ने लालू को कहा ‘चोर’, भड़कीं पूर्व सीएम की बेटी, कही ये बात श्री प्रकाश ने महासचिव के बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मेरे पिता भी अधिवक्ता थे और मेरा पुत्र भी अधिवक्ता हैं. मैं अधिवक्ताओं की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ हूं.उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से सांसद निधि प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में सांसद निधि मिलने की संभावना है. जिससे विकास की लंबी लकीर खीची जाएगी. उन्होंने श्री सिन्हा को सहयोग का भरोसा दिलाय. मालूम हो कि श्री सिन्हा पांकी विधायक शशिभूषण मेहता से भी मुलाकात कर अधिवक्ता संघ भवन निर्माण में सहयोग करने की अपील की थी. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rotary-club-pays-tribute-to-lata-mangeshkar-to-sham-e-tarannum/">जमशेदपुर
: रोटरी क्लब ने शाम-ए-तरन्नुम से दी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि श्री मेहता ने अगले वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण में सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा है कि पलामू जिला अधिवक्ता संघ भवन मॉडल भवन बनेगा.इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं. महासचिव श्री सिन्हा ने मेदिनीनगर की मेयर अरुणा शंकर से मिलकर अधिवक्ता संघ परिसर को फेवर ब्लॉक लगाने की मांग की थी. जिसके आलोक में मेयर ने 20 लाख की राशि से सम्पूर्ण अधिवक्ता संघ परिसर में फेवर ब्लॉक एवं पानी निकासी के लिये नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया था. इस मौके पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मन्धारी दुबे, कोषाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन सिंह आदि लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template
पलामू में अधिवक्ता संघ का नया स्वरुप जल्द दिखेगा : महासचिव

Leave a Comment