बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा लौट रहा था परिवार LagatarDesk : हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात एक हृदय विदारक घटना हुई है. यहां उत्तराखंड के एक ही परिवार के सात लोगों ने कार के अंदर जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है. मृतकों की पहचान देहरादून निवासी देशराज मित्तल और उनकी पत्नी, बेटे प्रवीण मित्तल और बहू और उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, परिवार पंचकूला में आयोजित बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आया था. कथा के बाद सभी देहरादून लौट रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में कार में बैठकर जहर खा लिया. https://twitter.com/ANI/status/1927185748270129233
कार से बरामद हुए शव पुलिस को सोमवार रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-27 में एक कार कई घंटों से खड़ी है और उसमें सवार लोग प्रतिक्रिया नहीं दे रहे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब कार खोली गई, तो उसमें सात लोगों के शव मिले. पुलिस ने सभी शवों को पंचकूला सेक्टर-26 स्थित निजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बिजनेस में नुकसान बना आत्महत्या का कारण जांच में पता चला है कि प्रवीण मित्तल ने देहरादून में हाल ही में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था. लेकिन कारोबार में उनको भारी नुकसान हुआ, जिसकी वजह से परिवार कर्ज में डूब गया था. आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव की वजह से पूरे परिवार ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. मौके से मिला सुसाइड नोट पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बतायी गयी है. लिस ने नोट को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जांच में जुटी पुलिस पंचकूला के डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
हरियाणा : पंचकूला में परिवार के 7 लोगों ने कार में जहर खाकर की आत्महत्या

Leave a Comment