Lagatar desk : टीवी शो पति पत्नी और पंगा के लेटेस्ट एपिसोड में एक ऐसा लम्हा देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति और समाजसेवी फहद अहमद ने वह सपना पूरा किया जिसे स्वरा ने सालों पहले अपने दिल में संजोकर रखा था
दिल्ली की एक छोटी सी लड़की जो एक दिन मुंबई जाकर एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी -उसका सबसे प्यारा सपना था कि किसी दिन उसकी पोस्टर किसी ऑटो के पीछे लगा हो, जैसे फिल्मों की हीरोइनों का होता है. सालों बाद, फहद ने वही सपना साकार कर दिया, वो भी ऐसे अंदाज़ में जिसे स्वरा कभी नहीं भूल पाएंगी
फहद ने दिया अनोखा सरप्राइज़
फहद ने स्वरा को मुंबई की सड़कों पर एक रोमांटिक डेट पर ले जाकर चौंका दिया -उसी शहर में जहां स्वरा ने अपने करियर और पहचान की नींव रखी. लेकिन असली सरप्राइज़ तब मिला जब एक ऑटो रिक्शा उनके सामने आकर रुका… और उसके पीछे स्वरा भास्कर की तस्वीर लगी हुई थी
स्वरा ने भावुक होकर कहा- जब मैं दिल्ली में बड़ी हो रही थी, तब मैं अक्सर खुद से कहती थी ‘एक दिन मैं मुंबई जाऊंगी, फिल्में करूंगी, और मेरी तस्वीर किसी ऑटो के पीछे होगी जैसे उन हीरोइनों की होती है जिन्हें मैं पसंद करती हूं
मैंने हमेशा चाहा था कि मेरा पोस्टर ऑटो के पीछे लगे -और फहद ने मेरा ये सपना सच कर दिया. मेरे लिए यह एहसास था कि मैंने ज़िंदगी में कुछ हासिल किया है. जब फहद ने ये सरप्राइज़ प्लान किया, मैं सच में हैरान रह गई.
उन्होंने आगे कहा -मुझे बहुत खुशी है कि मेरे पास ऐसा साथी है जो मेरी छोटी-छोटी बातों को याद रखता है, जो मेरे सपनों को गंभीरता से लेता है. ये सोच-समझ और प्यार किसी भी बड़े तोहफे से ज़्यादा मायने रखता है.किसी के द्वारा इस तरह से देखा, समझा और प्यार किया जाना बहुत खास एहसास है. मैं पति पत्नी और पंगा’ की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमें ये खूबसूरत पल दिया.
स्टार जोड़ी से सजा शो
सोनाली बेंद्रे और मुन्नावर फारूकी द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में कई मशहूर टीवी जोड़ियां नज़र आ रही हैं, जिनमें शामिल हैं -हिना खान–रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक–अभिनव शुक्ला, अविका गौर–मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी–गुरमीत चौधरी, ममता लहरी–सुदेश लहरी, गीता फोगाट–पवन कुमार, और स्वरा भास्कर–फहद अहमद
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment