लाल गुप्ता सोना खरीदकर पैदल जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को व्यवसायी लाल गुप्ता बाकरगंज से सोना खरीदकर ऑटो पकड़ने के लिये पैदल ही गांधी मैदान जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद दोनों खुद को एसटीएफ का सिपाही बताकर उनके बैग की छानबीन करने लगे. जब लाल गुप्ता ने उनसे चेकिंग का कारण पूछा तो उन्हें पीट दिया. इसी बीच दोनों ने बैग में रखे सोने को बड़ी सफाई से निकाल लिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गये.पीरबहोर थाने में की शिकायत
जब व्यवसायी ने अपना बैग देखा तो उसमें जेवरात नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने पीरबहोर थाने में इसकी शिकायत की. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. बता दें कि एक महीने पहले भी बदमाशों ने पीरबहोर इलाके में ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने खुद को एसटीएफ का सिपाही बताकर एक दवा व्यवसायी से जांच के नाम पर बैग मांगे और पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इसे भी पढ़ें- सेवा">https://lagatar.in/end-of-service-and-dedication-campaign-deepak-prakash-raghuvar-babulal-wrote-congratulatory-postcard-to-pm-modi/">सेवाऔर समर्पण अभियान का समापन, दीपक प्रकाश, रघुवर, बाबूलाल ने पीएम मोदी को लिखा बधाई पोस्टकार्ड [wpse_comments_template]
Leave a Comment