Ranchi: बिरसा मुंडा फन पार्क में शनिवार से दो दिवसीय पौष मेला शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सुप्रीयो भटाचार्य ने कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के पहले दिन ही मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. मेला में दर्जनों कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स को कैनवास पर उकेरा. इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिनमें कपड़े की दुकान, आदिवासी हेयर ऑल, ज्वेलरी सहित अन्य स्टॉल्स से मेला सजाया गया है. मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए हैं, जो बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं. कलाकार अर्चना दत्ता ने बेहतरीन तरीके से झारखंड का राजकीय फूल पलाश को कैनवास पर उकेरा है. पौष महीने में पेड़ों में फूल आना शुरू हो जाता है, और अर्चना ने इसी को अपनी कला का हिस्सा बनाया. इसके अलावा, उन्होंने खेतों में उपजे नए धान और घड़े में अरवा चावल का आटा प्रदर्शित किया है, जिससे बनने वाले पीठा, लटय और पतंग के साथ-साथ नारियल भी दिखाए गए हैं. कलाकार राहुल कुमार ने झारखंड की कला और संस्कृति को कैनवास पर उकेरा है. उन्होंने यहां पर मांदर के थाप पर झुमर नृत्य को चित्रित किया है, जिसमें आदिवासी समुदाय के लोग पर्व-त्योहारों के दौरान एक-दूसरे का हाथ पकड़कर झूमरे नृत्य करते हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/53-thousand-locals-got-jobs-in-private-companies-of-jharkhand-1-93-lakh-are-outsiders/">झारखंड
के निजी कंपनियों में 53 हजार स्थानीय को मिली नौकरी, 1.93 लाख हैं बाहरी [wpse_comments_template]

पौष मेला में कलाकारों ने पेंटिंग्स के माध्यम से झारखंड की संस्कृति को उकेरा
