Search

प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज  में गुरुवार रात एक ही परिवार के  5 लोगों की नृशंस हत्या कर दिये जाने की खबर आयी है. उनकी गला काटकर हत्या की गयी है.  सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची. हालांकि अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. शवों को कब्जे में लेने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल और पूछताछ के साथ ही  साक्ष्य जुटा रही है. मामला खागलपुर गांव का है. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीती और तीन बेटियों माही, पीहू और पोहू के साथ खागलपुर में किराए के मकान में रह रहा था. मूल रूप से यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले. उनकी गला काटकर हत्या की गयी है. तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है. पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है.   इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसे भी पढ़ें : उपचुनाव">https://lagatar.in/by-elections-counting-of-votes-continues-in-one-lok-sabha-and-four-assembly-seats/">उपचुनाव

: एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड  जांच में जुटे

बता दें कि पुलिस के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड भी जांच में लग गये है. खबरों के अनुसार पुलिस अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रहे हैं. हत्यारे अभी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर हैं. इसे भी पढ़ें :  2.471">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-2-point-471-billion-indias-treasury-decreased-by-28-billion-in-five-weeks/">2.471

अरब डॉलर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, बीते पांच सप्ताह में 28 अरब डॉलर कम हुआ भारत का खजाना

प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड का सिलसिला थम नहीं रहा

संगम नगरी प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड का दौर थमने का नाम नही ले रहा है. लॉकडाउन की समयावधि में सामूहिक हत्याकांड की ये चौथी घटना बतायी जाती है. इससे पहले मार्च में नवाबगंज से सटे सोरांव इलाके में दंपती, उनके बेटे और पिता की घर के अंदर हत्या कर दी गयी थी. अप्रैल में मेजा में एक दंपती, और उसकी बेटी की रात में सोते समय हत्या हो गयी थी. इसी क्रम में 14 मई को शहर के धूमनगंज थानान्तर्गत प्रीतमनगर में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी मचा दी थी. एक परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp