एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा में खाली पदों के लिए हुआ साक्षात्कार
alt="" width="600" height="400" /> सिमडेगा जिले के कोलेबिरा स्थित एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा में खाली विभिन्न पदों को भरने के लिए गुरुवार को इंटरव्यू लिया गया. इस मौके पर शासी निकाय के द्वारा 2 टीम गठित कर इंटरव्यू लिया गया. जिसमें मुख्य रूप से हिंदी के लिए शिक्षाविद देवीलाल प्रसाद, रमेश प्रसाद, बालमुकुंद प्रसाद और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज मौजूद रहे. वहीं पॉलिटिकल साइंस के पद के लिए ग्रुप बी में प्रोफेसर रोशन टेटे, डॉ. रामकुमार प्रसाद, जैक प्रतिनिधि गुलाब प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा मुख्य रूप से मौजूद रहे. गुरुवार को हुए इंटरव्यू में कुल 8 पदों के लिए 93 लोगों के आवेदन स्वीकृति किए गई थे. वहीं 21 जुलाई को होने वाली साक्षात्कार में 75 लोग शामिल होंगे.
राजनीतिक गठबंधन का नाम इंडिया देश का अपमान : सुशील श्रीवास्तव
alt="" width="600" height="400" /> बंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन को नया नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) दिया है. विपक्षी गठबंधन के इस नए नाम पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी पार्टी या गठबंधन का नाम देश का पर्यायवाची नहीं होना चाहिए, हमारा देश किसी व्यक्ति या संगठन से बड़ा है. विपक्ष ने राजनीतिक लाभ के लिए ``इंडिया`` का इस्तेमाल किया और देश की गरिमा का अनादर किया है.
मुहर्रम को लेकर कोलेबिरा थाना में शांति समिति की बैठक
alt="" width="600" height="400" /> मुहर्रम को लेकर कोलेबिरा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी हरीश कुमार एवं थाना के एसआई रामदेव रविदास, राजेश कुमार एवं अहमद अली खान ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि मुहर्रम एवं रक्षा बंधन का पर्व आने वाला है. हम सभी को त्योहार को शांति पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाना है. कोलेबिरा के लोग शांति प्रिय हैं. हर साल की भांति इस साल भी मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग करेंगे. थाना के एसआई रामदेव रविदास ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें. अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अंचलाधिकारी हरीश कुमार, प्रखंड प्रमुख दूतामी हेमरोम, थाना के एसआई रामदेव रविदास, राजेश कुमार एवं अहमद अली खान ने संयुक्त रूप से सभी को मुहर्रम एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व में ही बधाई देते हुए कहा कि अफवाहों को पीछे छोड़ त्योहार का जश्न सभी के जीवन में खुशिया लेकर आये.
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
कोलेबिरा थाना क्षेत्र में टीवीएस मोपेड और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए. टीवीएस सवार की पहचान थाना परिसर के चौकीदार जेम्स सोरेंग पिता पितरूस सोरेंग (59 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं स्कूटी सवार की पहचान कलिंद्र सिंह पिता देव कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई. ओवर स्पीड के कारण दोनों में टक्कर हो गई. आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-should-tell-under-which-planning-policy-26001-posts-will-be-appointed-bhanu-pratap-shahi/">सीएमबताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही [wpse_comments_template]
Leave a Comment