22 दिसंबर को करेंगे चार स्टेशनों का निरीक्षण
यीशु अपने जन्म के साथ हम सभी के लिए गुड़ न्यूज़ लाये - बिशप बास्के
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिशप बीबी बास्के ने संदेश देते हुए कहा कि ख्रीस्त का जन्म ही खुद में एक संदेश है. उसका जन्म हम सबके लिए गुड न्यूज है. यीशु के जन्म को आधार मानते हुए समय का विभाजन हुआ और हम उसे एडी और बीसी के रूप में जानते है. हम सब ईश्वर के पुत्र का जन्म दिवस मना रहे है हमे याद रखना है कि ईश्वर हमेशा हमारे साथ है. क्रिसमस आनंद मनाने का समय है. हमे उसके आराधना और सेवा करनी है. उसके जैसे ही प्रेम, सेवा और जरूरतमंदों और गरीबो की मदद करनी है. यही क्रिसमस का विश्वास है. इसे भी पढ़ें -आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-idtr-will-revive-samsung-technical-school-closed-from-the-year-2018/">आदित्यपुर: आईडीटीआर वर्ष 2018 से बंद सैमसंग टेक्निकल स्कूल को करेगा पुनर्जीवित
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बंगाली म्यूजिकल नाटक रहा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बंगाली म्यूजिकल नाटक रहा. इसमें स्टूडेंट्स ने क्रिसमस का आज क्या महत्व रह गया है और क्या होना चाहिए का संदेश दिया इस नाटक में स्टूडेंट्स ने दर्शाया की किस तरह आज क्रिसमस पर लोग पैसे की तंगी से परेशान है, बच्चे मौज-मस्ती में लगे है, ऑफिस वाले तनाव और परेशान है, लोग शॉपिंग में व्यस्त है और क्रिसमस के नाम पर पार्टियां हो रही है. पर क्रिसमस यह नहीं है, बल्कि यह ईश्वर के साथ हमारे संबंध गहरे करने का समय है और इसपर चिंतन-मनन करने का समय है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-house-adjourned-till-2-pm-manish-jaiswal-tore-the-proceeding-paper/">झारखंडविधानसभा : सदन 2 बजे तक स्थगित,मनीष जायसवाल ने फाड़ा प्रोसिडिंग पेपर, सत्ता पक्ष का हंगामा, कार्रवाई की मांग,
कॉलेज बैंड ने भी कई नागपुरी गाने की प्रस्तुति की
इसके अलावा स्टूडेंट्स ने नेपाली, आसामी, पंजाबी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया. वही कॉलेज बैंड ने भी कई नागपुरी गाने की प्रस्तुति की. कॉलेज के स्टाफ ने भी क्रिसमस कैरोल गाये, साथ ही सांता क्लॉज़ ने बच्चो के बीच टॉफ़ी बांटी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेव्ह विमल बारला, रेव्ह शांता, रेव्ह शमूएल नाग, रेव्ह विमल समद, रेव्ह शमूएल भुइयां, रेव्ह संजय तिग्गा, स्कूल के प्रिंसिपल अनुज तिग्गा, सचिव पीटर बारला उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर स्वेता होरो, प्रो डॉ स्वाति सोरन, प्रो एमएलडी कुजूर, और स्टूडेंट्स अमन डेनिश, सनी कुमार राणा और अमितेश कुजूर ने अहम भूमिका निभायी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-bjp-mla-sitting-on-the-floor-in-well-shouting-slogan-to-cancel-jpsc-exam/">झारखंडविधानसभा : वेल में फर्श पर बैठे BJP विधायक, JPSC परीक्षा रद्द करने का लगा रहे नारा [wpse_comments_template]
Leave a Comment