Search

साकची गुरुद्वारा में गुरवाणी कीर्तन सीख रहे छोटे-बड़ों ने सजाया कीर्तन दरबार, सरयू राय ने टेका माथा

Jamshedpur : जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े पर शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल जमशेदपुर यूनिट की ओर से साकची गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन समागम का आयोजन किया गया. इसमें शहर के करीब 70 कीर्तनियों ने कीर्तन गायन किया, जो कि गुरवाणी कीर्तन की क्लास करते थे. संस्था के गुरदीप सिंह सलूजा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कीर्तन की शिक्षा ले रहे लोगों को प्रोत्साहित करना और संगत को वाणी से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करना है. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
इस अवसर पर अतिथि विधायक सरयू राय ने पहुंचकर सिख संगत का और गुरु महाराजजी का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने कीर्तन करने वालों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में बच्चे, महिला व सिख नौजवान ने हिस्सा लेकर संगत को निहाल किया. इसका संचालन सर्कल के प्रभारी गुरदीप सिंह सलूजा ने किया. इसे सफल बनाने में सरदार जसवंत सिंह भोमा, मनप्रीत सिंह, डॉ अम्बर, जगता सिंह नागी, जसवीर कौर, स्वीटी कौर, हरदीप सिंह आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp