Search

सारठ में नड्डा व विष्णुदेव साय राजमहल व दुमका में कल सभा करेंगे

Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 मई को सारठ के पालाजोरी के खागा बड़जोरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा दिन के 12:30 बजे आयोजित है. इसके साथ ही नड्डा दिन के 2.55 बजे से देवघर जिले के त्रिलोक परिसर से वीर कुंवर सिंह चौक तक रोड शो भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ सीएम राजमहल और दुमका में

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 29 मई को राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिले के बरहेट में स्थित गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में 11:00 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी भी मौजूद रहेंगे. साय पाकुड़ जिला के अमरापाड़ा स्थित पाडरकला चुडुक पुल फुटबॉल मैदान में 1:00 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दुमका लोकसभा के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा स्थित सरसडगाल में 3:00 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp