Search

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 27 लोगों को जीवन बीमा से जोड़ा गया

Palamu : छतरपुर प्रखण्ड के सुशीगंज पंचायत कार्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम से पूर्व मुखिया पंकज पासवान, बीडीओ अशोक कुमार, सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी ने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि आज का दिन सुशीगंज के लिए ऐतिहासिक है. सरकार ने ग्राम स्तर तक ग्रामीणों की समस्या दूर करने के लिए आज आपके पास भेजा है. कार्यक्रम में आप अपनी समस्या बताएं. कार्यक्रम में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से लगभग 60 खाता धारकों के केवाईसी कर के उनके खातों को सुचारू किया गया. इसे भी पढें - रबदा">https://lagatar.in/your-government-in-rabda-launched-your-door-program/">रबदा

में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 27 लोगों को जीवन बीमा से जोड़ा गया. वहीं श्रमिकों को ईश्रम कार्ड बनाये गये, जिसमे 20 लोगों का निबंधित किया गया. स्वास्थ विभाग ने इस दौरान 100 से अधिक लोगों को कोविड 19 का वैक्सीन लगाया. मनरेगा अंतर्गत 29 लोगों को नए जॉब कार्ड का भी निबंधन किया गया. कार्यक्रम में कई गांव के लोग शामिल थे. इसे भी पढें - Hariharganj">https://lagatar.in/hariharganj-mla-and-former-mp-reached-the-residence-of-late-bjp-leader-consoled/">Hariharganj

: विधायक व पूर्व सांसद दिवंगत भाजपा नेता के आवास पहुंचे, सांत्वना दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp