Search

सरायकेला-खरसावां में उगते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, महिलाओं ने व्रतियों से आंचल में लिया प्रसाद

Saraikela/Kharsawan : सरायकेला, खरसावां, सीनी, रामगढ़, आमदा व आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार को अहले सुबह विभिन्न नदी घाट व तालाबों पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. अर्घ्य देने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास और सूर्य उपासना का यह महापर्व संपन्न हो गया. पूजा करने के बाद व्रतियों ने चाय और शर्बत से उपवास तोड़ा. घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लिया. खरसावां के रामगढ़ में अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत कथा का आयोजन किया गया. रामगढ़ में भी बड़ी संख्या में लोगों ने सोना नदी के तट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और अपने एवं परिवार के लिए सुख, शांति एवं धन-धान्य की कामना की. [caption id="attachment_183350" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KHARSAWAN-RAMGAD-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> रामगढ़ छठ घाट पर पूजा करते श्रद्धालु.[/caption]

घाट पर श्रद्धालुओं ने जमकर की आतिशबाजी

[caption id="attachment_183353" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KHARSAVAN-SINGH-DWAR-1-300x160.jpg"

alt="" width="300" height="160" /> सिंहद्वार घाट[/caption] गुरुवार सुबह घाट पर आए श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की. नदी और तालाबों के किनारे उत्सव-सा माहौल था. काफी संख्या में लोग पूजा देखने पहुंचे थे. सरायकेला के खरकई नदी पर बनाए गए विभिन्न घाटों पर भी अहले सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसा ही नजारा खरसावां के सिंहद्वार घाट व आमदा घाट पर भी देखा गया. छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की. लाउडस्पीकर पर दिन भर छठ पूजा के गीत बजते रहे. इससे पहले, बुधवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों पर जुटे थे. सियालजुड़ी नाला में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. यहां भी छठ पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. छठ को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/SARAIKELA-CHHATH-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp