Saraikela/Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. सोमवार को जिला के अलग-अलग प्रखंडों में कोरोना के 8 संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं एक मरीज स्वस्थ्य भी हुआ. फिलहाल सरायकेला-खरसावां जिला में कोरोना से संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या 16 हो गई है. सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि सोमवार को जिले में 1119 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपीसीआर) की जांच की गई. इसमें 08 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन्हें बेहतर इलाज हेतु संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 16 है. इनमें 8 मरीज गम्हरिया, 4 चांडिल और 2 सरायकेला प्रखंड के हैं. सोमवार को पाए गए संक्रमित मरीज में से गम्हरिया प्रखंड से 4, सरायकेला प्रखंड से 2 और चांडिल प्रखंड से 2 मिले हैं. उपायुक्त ने जिले के लोगों से कोविड के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में कोविड 19 के लगातार संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है. [wpse_comments_template]
सरायकेला-खरसावां जिला में आठ मिले कोरोना संक्रमित मरीज, एक हुआ स्वस्थ

Leave a Comment