जन्माष्टमी पर सभी कंटेस्टेंट ने दिया डांस परफॉर्मेंस
बता दें कि `संडे का वार` की शुरुआत काफी मजेदार तरीके से हुई. सभी कंटेस्टेंट्स जन्माष्टमी के खास मौके पर डांस परफॉर्मेंस दी. दिव्या-शमिता और राकेश ने राधा कैसे ने जले पर डांस किया. वहीं प्रतीक-नेहा और अक्षरा ने `गोपाला गोपाला` पर अपनी परफॉर्मेंस दी. वहीं निशांत- मूस के साथ लास्ट में सभी ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के राधा गाने पर परफॉर्मेंस किया.https://www.instagram.com/p/CTKnkP2KQwy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
सभी कंटेस्टेंट्स का हुआ कंपेटिबिलिटी टेस्ट
डांस के बाद करण ने कंटेस्टेंट्स को कुछ तस्वीरें दिखायी और उसके बारे में पूछा. राकेश ने बातों-बातों में शमिता के बारे में कहा कि वो काफी डिलीशियस है. कयोंकि इस बार बिग बॉस कपल बेस्ड है. इसलिए सभी कंटेस्टेंट्स का कंपेटिबिलिटी टेस्ट हुआ और करण ने उनसे कुछ सवाल पूछे.सनी लियोनी ने शो में लगाया तड़का
इस बार शो में सनी लियोनी आयी. करण ने पहले सनी के साथ रैपिड फायर राउंड खेला. इसके बाद सनी ने गानों पर करण के साथ डांस भी किया. इसके बाद सनी की एंट्री घर के अंदर हुई. बता दें कि सनी ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कहा कि मैं ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने के लिए पागल हो रही हूं. आप जितना भी देखें, वह कम लगता है. बिग बॉस का यह सीजन कनेक्शन बेस्ड है. इसलिए, जहां कनेक्शन है, वहां मैं.
https://www.instagram.com/p/CTKtnLLiiTv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
करण ने इस हफ्ते किसी को नहीं किया एविक्ट
बता दें कि तीसरे हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं हुआ. करण जौहर ने इस बात का खुलासा काफी सस्पेंस के बाद किया. आपको बता दें कि पहले हफ्ते उर्फी जावेद एलिमिनेट हो चुकी है. दूसरे हफ्ते रिद्धिमा और करण नाथ एविक्ट हुए थे. शो के आखिर में करण ने बताया कि घर में जल्दी ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment