Search

तमाड़ में ट्रक 20 फुट नीचे नहर में गिरा, बह गये धान,चालक और खलासी चोटिल

Tamar : धान लदे एक ट्रक (जेएच 02 एच 9686)  के तमाड़ थाना क्षेत्र के डिम्बूजर्दा के समीप पलट जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार  शुक्रवार को देर शाम की इस घटना में ट्रक 20 फुट नीचे नहर में गिर गया, जिससे ट्रक मेंं लदा धान बह गया. चालक और खलासी को हल्की चोटें आई हैं. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोंगों ने पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें -देश">https://lagatar.in/new-record-made-for-corona-vaccination-in-the-country-on-august-27-more-than-93-lakh-people-got-vaccinated/143410/">देश

में कोरोना वैक्सीनेशन का नया कीर्तिमान : 27 अगस्त को 93 लाख से ज्यादा लोगों को लगे टीके

सड़क की स्थिति काफी खराब

घटना का कराण सड़क का जर्जर होना बताया जा रहा है. एन एच 33 सलगाडीह से बारेंदा तक सड़क की स्थिति काफी खराब है. इससे पहले भी नहर में कई वाहन गिर चुके हैं. वहीं कई लोग अपनी  जान गवां चुके हैं. सड़क की मरम्मत को लेकर वर्षों से ग्रामीण मांग करते रहे हैं लेकिन इसकी अनदेखी होती रही है. यह सड़क तमाड़ सिल्ली होते हुए बंगाल को जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य सड़क है. इस वजह से रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन इसी जर्जर सड़क से होता है. wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp