Jamshedpur : सुंदरनगर स्थित रैफ की 106वीं बटालियन में मेन्स क्लब में कमांडेंट डॉ निशीत कुमार के निर्देशन में नववर्ष का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में कमांडेंट डॉ निशीत कुमार ने केक काट कर नववर्ष का स्वागत किया. वहां मौजूद सभी लोगों के बीच केक का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए 50 जवानों को शामिल किया गया था. कमांडेंट ने सभी अधिकारियों, जवानों और उनके परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना की. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये
साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल [wpse_comments_template]
सुंदरनगर रैफ की 106वीं बटालियन में कमांडेंट ने नववर्ष पर काटा केक

Leave a Comment