Search

बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अर्बन सिर्वसेज सीनियर और बालिका वर्ग में अर्बन सर्विसेज जूनियर की टीम बनी विजेता

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के 116वें जन्मदिन पर दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को धतकीडीह सेंटर के मैदान में खेला गया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अर्बन सिर्वसेज सीनियर की टीम विजेता बनी. अर्बन सर्विसेज की जूनियर टीम उपविजेता और धतकीडीह सेंटर की टीम तृतीय स्थान पर रही. बालिका वर्ग में अर्बन सर्विसेज जूनियर की टीम विजेता बनी. धतकीडीह सेंटर की टीम उपविजेता और अर्बन सर्विसेज सीनियर की टीम तृतीय स्थान पर रही. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बालक वर्ग में धतकीडीह के अब्दुल हसन और बालिका वर्ग में अर्बन सिर्वसेज की आकृति पाठक को मिला. मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी वसीम खान ने लड़कों की विजेता टीम को और झारखंड कराटे एसोसिएशन के एल नागेश्वर राव ने लड़कियों की विजेता टीम को पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों को बेबी गिरिजा चंद, आरिफ इमाम, पी शशिधरन, सज्जाद खान और परमजीत सिंह ने भी पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह ने किया. प्रतियोगिता के आयोजन में प्रदीप मुखर्जी, सज्जाद अहमद खान, मो. वसीम, मो. निजाम, नागेश राव, विजय कुमार, अमित कुमार, राकेश महतो, नाना और हरि ने मुख्य भूमिका निभाई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/basketball-girls-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp