Search

बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास पर जोर दिया गया है : मेयर

Ranchi : मंगलवार को रांची की मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश किये गये आम बजट में देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास पर जोर दिया गया है. बजट किसानों के हित में है. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. स्टार्ट अप से अवसर बढ़ेंगे. छात्र व युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. इस बजट से युवाओं को ताकत व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. इस बजट से आने वाले 25 वर्षों की बुनियाद रखी जाएगी. इस वित्तीय वर्ष में डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी, जो अच्छी पहल है. इंफ्रास्ट्रक्टर पर खर्च से देश के विकास को गति मिलेगी.

औद्योगिक संरचना को मजबूती मिलेगी

औद्योगिक संरचना को मजबूती मिलेगी. आम बजट में 400 नये वंदे भारत एक्सप्रेस चलाये जाने की घोषणा की गई है. इससे समय की बचत व यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. बजट में 60 लाख रोजगार देने की बात कही गई है. हर गांव में इंटरनेट पहुंचाने की बात कही गई है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे. इसे भी पढ़ें- नर्सिंग">https://lagatar.in/need-quality-training-with-nursing-degree-banna-gupta/">नर्सिंग

डिग्री के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की जरूरत : बन्ना गुप्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp