Search

पटना में निकली अनोखी बारात : दुल्हनिया लेने सिर्फ सहबाले के साथ घोड़ी से निकल पड़ा दूल्हा

Patna : कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई खुशियों पर ग्रहण लग गया है, खासकर शादी-ब्याह के समारोह पर. कइयों की शादियां टल गई हैं और जिनकी शादियां हो भी रही हैं तो वह एकदम सादे अंदाज में. पूरे बिहार में लॉकडाउन लगा है और शादी सादे तरीके से करने की इजाजत है, जिसमें सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. ऐसे में शुक्रवार की रात को पटना के सैदपुर में अनोखे अंदाज में एक शादी हुई. इसमें एक दूल्हा बिना बाराती के घोड़ी पर सहबाले के साथ सवार होकर अपनी दुल्हनिया लेने निकल पड़ा. शादी में न बाजा बजा, ना संगी-साथी बाराती में शामिल हुए और न ही पटाखों का शोर सुनाई पड़ा.

दूल्हा पटना के सैदपुर का रहने वाला है

वायरस की चेन तोड़ने के लिहाज से बिहार सरकार ने इधर लॉकडाउन के नियमों को काफी सख्‍त कर दिया है. इसके साथ ही शादी-ब्‍याह के लिए भी कड़े नियम लागू किए गए हैं. नियमों के मुताबिक अब सिर्फ 20 लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं. शादी का यह ताजा मामला पटना के सैदपुर क्षेत्र का है. शादी के लिए दूल्‍हे के परिवार ने बैंड वालों से संपर्क किया था, लेकिन कोरोना के चलते कोई बैंड तय नहीं हो सका. शादी की तारीख तय थी जिसे न वधू पक्ष टालना चाहता था, न ही वर पक्ष. हालांकि आसपास के लोग भी बारात में शामिल होने से हिचक रहे थे. तब दूल्‍हे ने अपने घरवालों से अकेले ही शादी के लिए जाने की इच्‍छा जताई. परिवारवाले इसके लिए तैयार हो गए. 

बिना किसी शोर-शराबे के हुई शादी

फिर सज-धज कर दूल्‍हा, सहबाले के साथ शान से घोड़ी पर सवार हुआ और दुल्‍हनिया को लाने के लिए निकल गया. साथ में पांच से दस लोग ही गए. बिना किसी शोर-शराबे के दूल्‍हा सुनसान सड़क से गुजरते हुए दुल्‍हन के घर पहुंचा. अपनी शादी के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर दूल्‍हे ने कहा कि लॉकडाउन है तो इसका पालन करना ही पड़ेगा. इस तरह एक दूल्हा सादे तरीके से सही अपनी दुल्हनिया को अपनाकर अपने साथ लेकर आ गया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp