Search

राजनीति के गलियारों में सीता सोरेन की JMM में वापसी की चर्चा तेज, सीता के तेवर भी पड़े नरम

Ranchi: झारखंड की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. सीता सोरेन की जेएमएम में वापसी की चर्चा तेज हो गई है. कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. इस कयासों को तभी और बल मिला जब कुछ दिन पहले धनबाद में हुए एक शादी समारोह में उन्होंने हेमंत सरकार की काफी प्रशंसा भी की थी. इससे पहले जब वह बीजेपी में शामिल हुई थीं तो वे झामुमो के खिलाफ काफी हमलावर भी रही थीं. इसे भी पढ़ें -बड़ी">https://lagatar.in/big-news-pil-filed-for-investigation-of-assets-of-five-former-ministers-of-raghuvar-das-cabinet-rejected/">बड़ी

खबर :   रघुवर दास कैबिनेट के पांच पूर्व मंत्रियों की संपत्ति जांच के लिए दायर जनहित याचिका खारिज

वापसी के संकेत भी मिल रहे

सीता सोरेन की वापसी के संकेत उस समय भी मिले जब वह 15 मार्च को वाहा पूजा में शिरकत करने नेमरा पहुंची. उस दौरान हेमंत सोरेन की चचेरी बहन सब जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन की परिवार से जो दूरियां थीं, वो अब खत्म हो गई हैं. जल्द ही पार्टी के लिए काम भी करेंगी. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई है.

जेएमएम में वापसी बीजेपी के लिए झटका

सीता सोरेन की जेएमएम में वापसी बीजेपी के लिए एक झटका होगा. यह पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान होगा, वहीं सीता सोरेन की जेएमएम में वापसी पार्टी को मजबूती दे सकती है. यह पार्टी के लिए एक बड़ा फायदा होगा, खासकर महिला वोट बैंक पर इसका सकारात्मक असर पड़ सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है. इसे भी पढ़ें -Grok3">https://lagatar.in/grok3-is-going-viral-on-social-media-bjp-is-upset-with-the-answers-to-the-questions/">Grok3

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, सवालों के जवाब से भाजपा परेशान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp