रविवार की तुलना में 24,363 कम मामले दर्ज
भारत में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. एक दिन पहले कोरोना के 2,34,281 नये मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को कोरोना के 2,35,532 केस दर्ज किये गये थे. रविवार की तुलना में आज 24,363 कम मरीज पाये गये. वहीं शनिवार की तुलना में सोमवार को 25,614 कम केस सामने आये.India reports 2,09,918 new #COVID19">https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19
Active case: 18,31,268 (4.43%) Daily positivity rate: 15.77% Total Vaccination : 1,66,03,96,227 pic.twitter.com/ZTN2OJXQbE">https://t.co/ZTN2OJXQbE">pic.twitter.com/ZTN2OJXQbE
cases, 959 deaths and 2,62,628 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1487989926213738496?ref_src=twsrc%5Etfw">January
31, 2022
लगातार तीन दिनों से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 959 लोगों की मौत हुई. देश में इससे पहले रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. इसे भी पढ़े : संसद">https://lagatar.in/budget-session-of-parliament-will-start-with-presidents-address-finance-minister-will-present-economic-survey/">संसदका बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा शुरू, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण
कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में
भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा केस मिले. यहां लगातार दूसरे दिन 50 हजार से ज्यादा केस मिले. पिछले 24 घंटे में केरल में 51,570 नये मरीज मिले. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 59,83,515 हो गयी. पिछले 24 घंटे में राज्य में 14 लोगों की मौत हुई. इसे भी पढ़े : फरवरी">https://lagatar.in/banks-will-be-closed-for-12-days-in-february-check-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">फरवरीमें 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
5 राज्यों में मिले कोरोना सबस ज्यादा मामले
केरल के बाद कर्नाटक में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पाये गये. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 28,264 केस सामने आये. वहीं महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238 और आंध्र प्रदेश में 10,310 नये मरीज मिले. इन 5 राज्यों से अकेले 64.22 फीसदी केस सामने आये. वहीं केरल में अकेले 24.57 फीसदी केस मिले. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/great-start-of-stock-market-before-budget-sensex-jumps-800-points-nifty-also-crosses-17000/">बजटसत्र से पहले शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी भी 17000 के पार [wpse_comments_template]

Leave a Comment