Search

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमितों से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ, 2,09,918 नये मामले मिले, 2,62,628 ने दी मात

LagatarDesk :   देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नये मरीज मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 18,31,268 हो गयी. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,62,628 मरीज ठीक हुए. अब तक 3,89,76,122 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 94.37 फीसदी हो गयी.

रविवार की तुलना में 24,363 कम मामले दर्ज 

भारत में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. एक दिन पहले कोरोना के  2,34,281 नये मरीज मिले थे. वहीं  शनिवार को  कोरोना के 2,35,532 केस दर्ज किये गये थे.  रविवार की तुलना में आज 24,363 कम मरीज पाये गये. वहीं शनिवार की तुलना में सोमवार को 25,614 कम केस सामने आये.

लगातार तीन दिनों से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 959 लोगों की मौत हुई.  देश में इससे पहले रविवार को  893 और  शनिवार को  871 मरीजों ने दम तोड़ा था. इसे भी पढ़े : संसद">https://lagatar.in/budget-session-of-parliament-will-start-with-presidents-address-finance-minister-will-present-economic-survey/">संसद

का बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा शुरू, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण

कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में

भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें  तो केरल में सबसे ज्यादा केस मिले. यहां लगातार दूसरे दिन 50 हजार से ज्यादा केस मिले. पिछले 24 घंटे में केरल में 51,570 नये मरीज मिले. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 59,83,515 हो गयी. पिछले 24 घंटे में राज्य में 14 लोगों की मौत हुई. इसे भी पढ़े : फरवरी">https://lagatar.in/banks-will-be-closed-for-12-days-in-february-check-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">फरवरी

में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

5 राज्यों में मिले कोरोना सबस ज्यादा मामले

केरल के बाद कर्नाटक में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पाये गये. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 28,264 केस सामने आये. वहीं  महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238 और आंध्र प्रदेश में 10,310 नये मरीज मिले. इन 5  राज्यों से अकेले 64.22 फीसदी केस सामने आये. वहीं केरल में अकेले 24.57 फीसदी केस मिले. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/great-start-of-stock-market-before-budget-sensex-jumps-800-points-nifty-also-crosses-17000/">बजट

सत्र से पहले शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी भी 17000 के पार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp