Search

भाकपा के सम्मेलन में चंद्रशेखर ने कहा- कम्युनिस्ट होना इतना आसान नहीं

Bermo : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो थर्मल शाखा का 16वां त्रिवार्षिक शाखा सम्मेलन बोकारो क्लब में मो. शाहजहां, रामेश्वर साव और जानकी महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बतौर पर्यवेक्षक वरीय पार्टी नेता चंद्रशेखर झा और आफताब आलम उपस्थित थे. आफताब आलम ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शोक प्रस्ताव राज किशोर प्रसाद सिंह ने रखा. वरीय नेता चंद्रशेखर झा ने कहा कि कम्युनिस्ट होना इतना आसान नहीं होता. अपने घर परिवार के लिए तो सब सोचते हैं, पर गरीबों की भलाई और अन्याय के खिलाफ बोलने वाला ही कम्युनिस्ट होता है. हमें कम्युनिस्ट होने पर गर्व है. आज केंद्र में जुम्लेबाजों की सरकार है. इस सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है, किसान विरोधी है और जन विरोधी है. इस सरकार में विकास की बात कोई नहीं करता. आज प्रधानमंत्री हिन्दू-मुस्लमान और भारत पकिस्तान की बात कर समाजिक विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. लोगों को इससे सावधान रहना होगा. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/jharkhand-cm-hemant-soren-reached-state-guest-house-to-meet-congress-in-charge-avinash-pandey-political-stir-intensified/">सीएम

हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, राजनीतिक हलचल तेज
अफताब आलम खान ने कहा कि 70 सालों में पहली बार खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगा. बाजार में सामानों के दाम चरम पर है. गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में इस अन्यायी सरकार के खिलाफ अब सड़कों पर आंदोलन करने की जरूरत है. एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा केंद्र सरकार ने पूंजीपति मालिकों के पक्ष में श्रम कानूनों में परिवर्तन कर दिया. 44 श्रम कानूनों को चार कोड में लाया गया. जिसके लागू होते ही मजदूरों का शोषण बढ़ जायेगा. सम्मेलन में ब्रज किशोर सिंह, शिवजी भगत, देवाशीष रजवार, विश्वनाथ महतो, गुलाबचंद महतो, अर्जुन महतो, बंकिम चंद राय, रामचंद्र ठाकुर, मो. शाहजहां, जानकी महतो, रामेश्वर साव, मो. मनिरुदीन, नवीन कुमार पाठक, परन, पप्पू शर्मा, घनश्याम रजक, अमृत महतो, सरजू प्रसाद महतो, आबिद परवेज, अलिमुदीन, शिवकुमार  पासवान, धनेश्वर कुमार, आलोक गांगुली, सूरज प्रताप दास, मुंशी प्रसाद, आर टीमन, जगेश्वर महतो, कोमल प्रसाद महतो, रघु धोबी, गणेश नायक, राजेन्द्र साव, दस्तगीर, गौरव सिंह, जीलानी, टीपू, शैफ अली, नरेश यादव, माथुर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, मुनिलाल सहित कई लोग उपस्थित थे. नई कमेटी का हुआ गठन ब्रज किशोर सिंह को सचिव बनाया गया. वहीं बीएन महतो, रामेश्वर साव, असीम तिवारी को सहायक सचिव बनाया गया. विश्वनाथ महतो और मो. शाहजहां को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जानकी महतो, राज किशोर प्रसाद सिंह, मो. मनिरुदीन, नवीन कुमार पाठक देवाशीष रजवार, गुलाब चंद महतो, अर्जुन महतो कार्यकारिणी के सदस्य चुना गया. इसे भी पढ़ें : जिंदगी">https://lagatar.in/daughter-ankita-lost-the-battle-with-life-amidst-political-statements-family-members-hope-for-justice-from-the-government/">जिंदगी

से जंग हार गई बेटी अंकिता, सियासी बयानों के बीच परिजनों को सरकार से न्याय की आस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp