नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया युवा उत्सव का आयोजन
Latehar : नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके) के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अजय मिश्रा, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, सांसद प्रतिनिधि विवेक चंद्रवंशी व एनवाईके की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पाजंलि कर किया. प्राचार्य अजय मिश्रा ने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों को भी समझना होगा. उन्होंने कहा कि युवा ही देश व समाज में बदलाव ला सकते हैं. युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगानी चाहिए. नेहरू युवा केंद्र, लातेहार की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावनाओं का संचार करना है. देश की समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत, संस्कृति और राष्ट्र के मूल्यों को लोगों के बीच लाना एवं उनमें उत्साह उत्पन्न करना है. इसके अलावा युवाओं की प्रतिभाओं को जमीनी स्तर से राष्ट्र स्तर पर निखारने का मौका देना है. उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों को नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. भाषण एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं शेष सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा.कई प्रतिभाओं ने मारी बाजी
जिला स्तरीय युवा उत्सव में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रायना खान, द्वितीय स्थान आयुष चौधरी तथा तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी ने प्राप्त किया. कविता लेखन में सोनम कुमारी, जीतेन्द्र उरांव तथा प्रवीण कुमार, चित्रकला प्रतियोगिता में रोशनी कुमारी, कशिश मनोज सिंह, आसिम रज़ा, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राहुल कुमार, लक्ष्मी कुमारी तथा दिनेश कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विश्रामपुर की टीम, एनएसएस बनवारी साहू कॉलेज व जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में सेवानिवृत्त प्राचार्य अर्जुन प्रसाद, आशीष टैगोर, ज्योति चौधरी, धर्मेन्द्र जयसवाल, शिक्षिका बबली कुमारी, संतोष पासवान व दशरथ सिंह शामिल थे.सीआरपीएफ ने लगायी प्रदर्शनी
युवा उत्सव कार्यक्रम में कई विभागों ने प्रदर्शनी लगायी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 11 वीं बटालियन ने हथियारों का प्रदर्शन किया. उन्होंने युवाओं को सेना में शामिल होने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी. कौशल विकास एवं कृषि विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम का मंच संचालन रंजीत यादव ने किया. मौके पर नेहरू युवा केंद्र लातेहार के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रामाशीष चौधरी, रामविलास सिंह, राकेश कुमार, संजय उरांव, मनीष गौतम, रौशन सिंह, अनिल सिंह व राकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/in-the-interest-of-the-state-the-governor-should-send-the-message-of-all-the-three-bills-to-the-assembly-secretariat-supriyo/">राज्यपालराज्यहित में तीनों विधेयकों का संदेश विधानसभा सचिवालय को भेजें : सुप्रियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment