Chaibasa/Gua : गुआ के पश्चिम पंचायत के मुखिया का चुनाव को लेकर बुधवार को नुइया गांव के ग्रामीण मुंडा धुन्नु चांपिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सोमनाथ चांपिया ने बताया कि अपने ही गांव के सदस्य को मुखिया बनाया जाएगा और उसी को वोट देना है. नुईया गांव के निवासी को गुवा जाना पड़ता है. घर में मुखिया से मुलाकात नहीं होती है. इसीलिए नुईया गांव के ग्रामीण काफी परेशानी का सामना करता है, इसलिए पश्चिमी पंचायत गुवा के मुखिया को नहीं चुनेंगे. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई
में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या सिर्फ नुइया गांव के मुखिया को वोट देने की ग्रामीणों से अपील की गई. सोमनाथ चंपिया ने ग्रामीणों को बताया कि अपना गांव वार्ड नंबर 12 से ही मुंडा मुखिया होना चाहिए. मौके पर डकुवा सिरका चंपिया, जर्मन चंपिया, डोलो बोदरा, चुन्नीलाल चंपिया, ठाकुर चंपिया, विशाल बिरवा, चंद्रमोहन बोदरा, दुका चंपिया, कृष्णा देवगम, पांडू चंपिया, बन्ना, बीरबल गोप, हरी चम्पीया, वरना पूर्ति समेत अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
गुआ के पश्चिम पंचायत के मुखिया का चुनाव में गांव के ही व्यक्ति को मुखिया बनाने पर बनी सहमति

Leave a Comment