NewDelhi : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नजर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, एक स्मार्ट मैन हैं. दावोस में विश्व आर्थिक मंच ( World Economic Forum in Davos) के मौके पर बुधवार को इंडिया टुडे से बातचीत के क्रम में रघुराम राजन ने कहा, मुझे लगता है कि राहुल गांधी की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया. कहा कि मैंने कई मोर्चों पर उनके साथ बातचीत करते हुए लगभग एक दशक बिताया है, राहुल गांधी किसी भी तरह से पप्पू नहीं है. वह एक स्मार्ट, युवा, जिज्ञासु व्यक्ति है.
इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा : चुनाव की घोषणा के साथ हिंसा शुरू, कांग्रेस की मोटरसाइकिल रैली पर हमला, कई घायल
राहुल गांधी पूरी तरह से सक्षम हैं
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के अनुसार प्राथमिकताएं, बुनियादी जोखिम और उनका मूल्यांकन करने की क्षमता की अच्छी समझ होना महत्वपूर्ण है. उन्हें(राजन ) लगता है कि ऐसा करने में राहुल गांधी पूरी तरह से सक्षम हैं. इस क्रम में रघुराम राजन ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा कि क्योंकि वे यात्रा के मूल्यों के लिए खड़े हैं. कहा कि वे किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना को लेकर रघुराम राजन ने कहा कि वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के भी आलोचक थे.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का कारण बताया, कहा, मीडिया केवल मोदी का चेहरा दिखाने में व्यस्त है
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में रघुराम राजन शामिल हुए थे
याद करें कि 14 दिसंबर को राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में रघुराम राजन शामिल हुए थे. राहुल गांधी के साथ रघुराम राजन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने फेसबुक पर लिखा था, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाते आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम होंगे कामयाब.
भारत की स्थिति और चीन से तुलना पर कहा…
वैश्विक इकोनॉमी में भारत की स्थिति और चीन से तुलना पर रघुराम राजन ने कहा कि भारत के चीन की जगह ले लेने के बारे में सोचना अभी अपरिपक्वता होगी. हालांकि, आगे चलकर हालात बदल सकते हैं. चीन इस समय महामारी का सामना कर रहा है. कहा कि चीन की इकोनॉमी में किसी भी तरह के सुधार से निश्चित रूप से ग्लोबल ग्रोथ की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी.
रघुराम राजन को कांग्रेस का करीबी माना जाता है
रघुराम राजन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर उस समय बनाया गया था, जब देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. राजन को कांग्रेस का करीबी माना जाता है. रघुराम राजन ने चार सितंबर 2013 को भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर का कार्यभार संभाला था. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे शिक्षण की दुनिया में लौट गये थे.