Ramgarh : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रामगढ़ जिले ने अपना मान बढ़ाया है. गुरूवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रामगढ़ जिले को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया. रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल को नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया. रामगढ़ एवं खूंटी जिला को कायाकल्प पुरस्कार के तहत संयुक्त रूप से 50 लाख रुपए की राशि प्रदान की गयी. वही 2019-20 एवं 2020-21 में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनगड्डा को कायाकल्प पुरस्कार के साथ दो लाख रुपये की राशि एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चुम्बा को 2020-21 में बेहतरीन कार्य करने के लिए कायाकल्प पुरस्कार के साथ एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी. इसे भी पढ़ें -मनोहरपुर">https://lagatar.in/96-6-mm-of-rain-fell-in-manoharpur-in-a-few-hours-water-flowing-from-12-feet-above-the-bridge/">मनोहरपुर
में कुछ घंटे में हुई 96.6 मिमी बारिश, पुल के 12 फीट ऊपर से बह रहा पानी लक्ष्य सर्टिफिकेट भी दिये गये वही रामगढ़ सदर अस्पताल में लेबर रूम एवं मैटरनिटी ओटी के बेहतरीन संचालन के लिए रामगढ़ जिले को लक्ष्य सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. जिला प्रशासन रामगढ़ की ओर से सिविल सर्जन प्रभात कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातू दिनेश कुमार, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक अतिंद्र उपाध्याय एवं बीपीएम पतरातू मनीष कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया. [wpse_comments_template]
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में रामगढ़ का मान बढ़ा, कई पुरस्कारों से सम्मानित, राशि भी दी गयी

Leave a Comment