Lagatar Desk : स्प्लिट्सविला 16 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रोमो में दिखाया गया है कि सिमरन और अनुज को पहले डोम सेशन के दौरान एलिमिनेट कर दिया जाएगा.मिसचीफ बॉक्स के ट्विस्ट की वजह से दोनों शो से बाहर हो जाएंगे, लेकिन एलिमिनेट होने के बाद प्यार वीला से उन्हें पैसा विला भेजा जाएगा.अपकमिंग एपिसोड में ट्विस्ट लाने के लिए दोनों की फिर से शो में वापसी होगी शो के इस ट्विस्ट एंड टर्न ने फैंस में उत्सुकता बड़ा दी है.
Splitsvilla 16 के कंटेस्टेंट्स
इस सीज़न में कुल 32 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमें अंजलि, आकांक्षा चौधरी, अनीशा शिंदे, दीक्षा पवार, सदाफ शंकर और सौंदर्या शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं.
Splitsvilla 16 की थीम
इस बार शो को एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है. कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा गया है -पैसा विला और प्यार विला.
करण कुंद्रा और सनी लियोनी की वापसी
इस सीज़न में करण कुंद्रा एक बार फिर स्प्लिट्सविला में लौटे हैं और सनी लियोनी के साथ शो को को-होस्ट कर रहे हैं. करण कुंद्रा ने IANS से बात करते हुए कहा -मैं सनी के साथ इस सीज़न को होस्ट करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. वह इस गेम को अच्छी तरह समझती हैं.वहीं, सनी लियोनी ने कहा -स्प्लिट्सविला हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है. मैंने इसे बदलते दौर, नए डेटिंग ट्रेंड्स और मॉडर्न प्यार की सच्चाइयों के साथ बढ़ते हुए देखा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment