Search

पहले टी-20 में डकवर्थ लुईस नियम से 2 रन से जीती टीम इंडिया

Sports Desk : जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया ने आयरलैंड के टी-20 सीरीज में जीत से शुरुआत की है. पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से जीत हासिल की है. डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे. मगर इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. डकवर्थ लुईस नियम के तहत उस वक्त टीम इंडिया दो रन से आगे थी. अंपायरों ने टीम इंडिया को दो रन से विजयी घोषित कर दिया. भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त शुरुआत की. दोनों ने छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए थे. पारी के सातवें ओवर में क्रेग यंग ने भारत को दो तगड़े झटके दिए. सबसे पहले उन्होंने यशस्वी जायसवाल को कप्तान पॉल स्टर्लिंग के हाथों कैच आउट कराया. जायसवाल ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. उसके अगली ही गेंद पर यंग ने तिलक वर्मा को विकेट के पीछे लोर्कन टकर के हाथों कैच कराया. तिलक अपना खाता भी नहीं खोल पाए. तिलक के आउट होने के बाद सिर्फ दो गेंदों का खेल हो पाया. संजू सैमसन एक और ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा. इसे भी पढ़ें : मुरी">https://lagatar.in/six-people-have-died-so-far-due-to-the-collapse-of-the-well-in-muri-the-families-of-the-victims-got-five-lakh-co/">मुरी

में कुआं धंसने से अबतक छह लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिले पांच-पांच लाख मुआवजा- सुदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp