दो दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए पिपरवार के सात गांव के ग्रामीण
alt="" width="600" height="400" /> पिपरवार थाना क्षेत्र के सात गांव के ग्रामीण वनों पर अधिकार और प्रबंधन एवं संरक्षण प्रशिक्षण में शामिल होने को लेकर मंगलवार को नामकुम पहुंचे. जिसमें पिपरवार क्षेत्र के कारो, चौड़ा, बन्हे, लुकिया, कर्मटांड, झुलनडरहा, तरवां आदि गांवों के अध्यक्ष सचिव सहित एक-एक सदस्य शामिल हुए. ग्राम वन अधिकार समिति के सभी गांव से तीन-तीन सदस्य प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होंगे. बिंद्रय इंस्टीट्यूट रिसर्च स्टडी (बिरसा) संस्था द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम नामकुम बगीचा सभागार रांची में 12 सितंबर से 13 सितंबर तक दो दिवसीय आयोजित की जाएगी. इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने ग्राम वन अधिकार समिति तरवां के अध्यक्ष तपेश्वर गंझू सहित रूपलाल कुमार महतो, अनिल कुमार महतो, राम कुमार उरांव, बालेश्वर उरांव, फुलमनी देवी, रानी देवी, कामेश्वर गंझू, देवंती देवी, भरत गंझू, नागेश्वर महतो, जुगेस उरांव, निर्मल उरांव, सुनील, बीरेंद्र एक्का, झुब्बा उरांव, गायत्री कुमारी आदि शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : 2700">https://lagatar.in/17-municipal-bodies-of-jharkhand-will-get-water-from-rs-2700-crore/">2700
करोड़ से झारखंड के 17 नगर निकायों को मिलेगा पानी [wpse_comments_template]
Leave a Comment